MCQ SERIES - 1
1. राठौड़ शासक जो 52 युद्धों के नायक और 58 परगनों का स्वामी रूप में प्रतिष्ठित माना गया ?
A.चन्द्रसेन
b.मालदेव
c.मानसिंह
d.जोधसिंह
ANS B.मालदेव
2. डॉ. गौरीशंकर हीराचन्द ओझा ने किस राजा को "कान का कच्चा" कहा ?
A.रायसिंह
b.जसवन्त सिंह
c.अजीतसिंह
d.सज्जनसिंह
ANS C.अजीतसिंह
3.बीकानेर के राजा रायसिंह को 1593 में किस अभियान पर भेजा गया ?
A.थट्टा
b.बंगाल
c. दक्कन
d.मेवाड़
ANS A.थट्टा
4. किस राजपूत शासक को 'राजपूताना का कर्ण' कहा जाता है ?
A. महाराणा कुम्भा
b.सवाई प्रतापसिंह
c.महाराजा रायसिंह
d.महाराजा जसवंत सिंह
ANS c.महाराजा रायसिंह
5. विग्रहराज-IV की साहित्यिक रचना-हरिकेलि है ?
A.भजन संग्रह
b.नाटक
c.कविता
d.धार्मिक ग्रन्थ
ANS b.नाटक
6.'ललित-विग्रहराज' के रचयिता सोमदेव किस चौहान शासक के दरबार में था ?
A. विग्रहराज-IV (बीसलदेव)
b.पृथ्वीराज-1
c.सोमेश्वर
d.अर्णोराज
ANS A. विग्रहराज-IV (बीसलदेव)
7.अजमेर नगर की स्थापना के पहले अजमेर के चौहानों की राजधानी कौन-सी थी ?
A.सांभर
b.नाडोल
c. जालोर
d. रणथम्भोर
ANS A.सांभर
8.'कटिबन्धु' के नाम से निम्नलिखित में से कौन सा राजा प्रसिद्ध था ?
A.धारावर्ष
b.विग्रहराज-IV
c.कुम्भा
d.साँगा
ANS b.विग्रहराज-IV
9.अजमेर के पास स्थित पुष्कर में 'वराह मंदिर' का निर्माण किसने करवाया ?
A.अजयराज
b.अर्णोराज
c.विग्रहराज चतुर्थ
d.पृथ्वीराज चौहान
ANS b.अर्णोराज
10.किस इतिहासकार ने चौहानों का ब्राह्मण वंश से उत्पन्न होना माना है ?
A.डॉ. भण्डारकर
b.कनिंघम
c.डॉ.ओझा
d.सी.वी. वैध
ANS A.डॉ. भण्डारकर
11. सिरोही में स्थित राजस्थान की सबसे अधिक ऊँचाई पर स्थित झील जहाँ टॉड रॉक व नन रॉक स्थित है ?
A.नक्की झील
B.पंचभद्रा झील
C.लूणकरणसर झील
D.उपर्युक्त में से कोई नहीं
ANS A.नक्की झील
THANK YOU FOR VISIT OUR BLOG SOON WE ARE POSTED ALL COMPETITIVE EXAM RELATED CONTENT WITH MCQS AND SYLLABUS ETC.