REVOLT OF 1857 IN RAJASTHAN
Q1. 1857 के विद्रोह के समय आउवा के ठाकुर कुशालसिंह को मेवाड़ के किस स्थान के सामन्त ने अपने यहाँ शरण दी ?
A.कोठारिया
b.भीण्डर
c.बदनोर
d.आसीन्द
ANS A.कोठारिया
Q2. भारत के प्रथम स्वतंत्रता संग्राम में जो भोजन सामग्री क्रांतिकारी सन्देश के साथ गाँवों में वितरित की जाती थी, वह थी ?
A.पूड़ी
b.रांठा
c.रोटी
d.ब्रेड
ANS c.रोटी
Q3. तांत्या टोपे ने 1857 की क्रांति में राजस्थान के किस नगर पर अधिकार करने में सफलता प्राप्त की थी ?
A.दौसा
b.जोधपुर
c.झालावाड़
d.डूंगरपुर
ANS c.झालावाड़
Q4. 1857 के विद्रोह के दौरान निम्नलिखित में से किस ठिकानेदार ने तांत्या टोपे की सहायता की थी ?
A.आऊवा के खुशाल सिंह चम्पावत
b.बागोर के शिवदान सिंह
c.सलुम्बर के केसरी सिंह
d.असीन्द के दुले सिंह
ANS c.सलुम्बर के केसरी सिंह
Q5. 1857 के दौरान लिखित पुस्तक 'माझा प्रवास' के लेखक हैं ?
A.विष्णुभट्ट गोडसे
b.सीताराम पाण्डे
c.नॉरगेट
d.मंगल पाण्डे
ANS A.विष्णुभट्ट गोडसे
Q6. 1857 ई. की क्रान्ति में अंग्रेजों व जोधपुर की संयुक्त सेना को पराजित करने वाला था ?
A.तात्या टोपे
b.टोंक के नवाब वजीरखाँ
c.महाराजा रामसिंह
d.आउवा के ठाकुर कुशालसिंह
ANS d.आउवा के ठाकुर कुशालसिंह
Q7. 1857 की क्रांति के समय जोधपुर का महाराजा कौन था ?
A.मानसिंह
b.जसवन्तसिंह द्वितीय
c.गजसिंह
d.तख्तसिंह
ANS d.तख्तसिंह
Q8. निम्नलिखित में से कौनसा स्थल राजस्थान में 1857 की क्रान्ति का केन्द्र नहीं था ?
A.अजमेर
b.जयपुर
c.नीमच
d.आउवा
ANS b.जयपुर
Q9. 1857 के विप्लव के समय राजस्थान में कौन-कौन सी ब्रिटिश सैनिक छावनियाँ थीं ?
A.नसीराबाद, एरिनपुरा
b.नीमच, देवली
c.ब्यावर, खैरवाड़ा
d.उपर्युक्त सभी
ANS d.उपर्युक्त सभी
Q10. निम्न में से कौनसी सैनिक छावनी राजपूताना में स्थित नहीं थी ?
A. नसीराबाद
b.देवली
c.टोंक
d.एरिनपुरा
ANS c.टोंक
Q11. राजस्थान में 1857 में पहला विद्रोह कब और कहाँ हुआ ?
A. 28 मई 1857, नसीराबाद
b.3 जून 1857, नीमच
c. 21 अगस्त 1857, माउण्ट आबू
d. 9 सितंबर 1857, आहुवा
ANS A. 28 मई 1857, नसीराबाद
Q12. राजस्थान में 1857 की क्रांति के समय यहाँ के ए.जी.जी. (एजेन्ट टू गवर्नर
जनरल) कौन थे ?
A.कप्तान ब्लेक
b. हेनरी लॉरेन्स
c.जॉर्ज पैट्रिक लॉरेन्स
d.कप्तान हीथकोट
ANS c.जॉर्ज पैट्रिक लॉरेन्स
Q13. राजस्थान में रियासतों पर प्रभावी नियंत्रण स्थापित करने के लिए AGG का पद कब सृजित किया गया ?
A.1832 ई.
b.1386 ई.
c. 1830 ई.
d.1834 ई.
ANS A.1832 ई.
Q14. राजपूताना एजेन्सी की स्थापना......में और .... में हुई थी ?
A.1835, नागौर
b.1830, जोधपुर
c.1829, जयपुर
d.1832, अजमेर
ANS d.1832, अजमेर
Q15. सन् 1857 ई. के विद्रोह के समय राजस्थान में सैनिक छावनियाँ थीं ?
A.चार
b.पाँच
c. छ:
d.सात
ANS c. छ:
Q16. जनवरी, 1858 को किस अंग्रेज शासक ने आउवा पर आक्रमण किया ?
A.पी.टी. फेंच
b.केप्टिन लूडलो
c.चार्ल्स मैटकॉफ
d.कर्नल होम्स
ANS d.कर्नल होम्स
Q17. राजस्थान के राजाओं में वह कौन शासक था, जो अपनी सेना के साथ 1857 के संग्राम की सहायता हेतु राज्य से बाहर गया ?
A.जयपुर
b.जोधपुर
c.उदयपुर
d.बीकानेर
ANS d.बीकानेर
Q18. किस छावनी के सैनिक दस्तों ने 21 अगस्त, 1857 को 'चलो दिल्ली-मारो फिरंगी' नारे के साथ बगावत की ?
A.नसीराबाद
b. मेरठ
c.नीमच
d.एरिनपुरा
ANS d.एरिनपुरा
Q19. डूंगजी व जवाहरजी ने किस राज्यों की सेना के विरुद्ध संघर्ष किया ?
A.बीकानेर व जोधपुर
b.भरतपुर व जोधपुर
c.भतरपुर व बीकानेर
d.उदयपुर व बांसवाड़ा
ANS A.बीकानेर व जोधपुर
Q20. राजस्थान के 'द्वितीय भामाशाह', जिन्होंने रानी लक्ष्मीबाई को धन देकर मदद की थी, का नाम है ?
A.अमरचंद बांठिया
b.सरदारसिंह
c.कुशालसिंह चंपावत
d.इनमें से कोई नहीं
ANS A.अमरचंद बांठिया
Q21.1857 की क्रांति के दौरान, निम्न में से किसके द्वारा मुगल बादशाह को निष्ठा का प्रतीक, नजर, भेंट की गई ?
A.सामोद के रावल शिवसिंह
b.आऊवा के राजा कुशलसिंह
c.कोटा के लाला जयदयाल
d.करौली के पठान मेहराब खान
ANS A.सामोद के रावल शिवसिंह
Q22. 1857 के क्रांति के समय प्रमुख रियासती शासक के बारे में असुमेलित बताओ ?
A.कोटा रियासत- राम सिंह
b.जोधपुर रियासत -तख्त सिंह
c.भरतपुर रियासत- जसवंत सिंह
d.उदयपुर रियासत- सवाई जय सिंह
ANS d.उदयपुर रियासत- सवाई जय सिंह
Q23. 1857 के क्रांति के समय प्रमुख रियासती शासक के बारे में असुमेलित बताओ ?
A.जयपुर रियासत -रामसिंह द्वितीय
b.सिरोही रियासत- सहसमल
c..धौलपुर रियासत -भगवंत सिंह
d.बीकानेर रियासत -सरदार सिंह
ANS b.सिरोही रियासत- सहसमल
Q24. 1857 की क्रांति के समय ब्रिटिश पोलिटिकल एजेंट के बारे में असत्य बताइए ?
A.कोटा रियासत- मेजर बर्टन
b.जोधपुर रियासत -मैक मोसन
c.भरतपुर रियासत- मोरिसन
d.जयपुर रियासत- जेडी हॉल
ANS d.जयपुर रियासत- जेडी हॉल
Q25. 1857 की क्रांति के समय ब्रिटिश पोलिटिकल एजेंट के बारे में असत्य बताइए ?
A.सिरोही रियासत- जेडी हॉल
b.उदयपुर रियासत-शावर्स
c.जयपुर रियासत -ईडन
d.सभी सत्य है
ANS d.सभी सत्य है
your feedback motivate us , so comment on this guys
ReplyDelete