SCROLL DOWN FOR NOTES, QUESTION, CURRENT AFFAIRS ⤵️ RAJ G.K MCQ SERIES --4

RAJ G.K MCQ SERIES --4

           MCQ  SERIES --4 


1.बलू, लिखमादेसर, पांचला सिद्ध किस संप्रदाय से संबंधित हैं ? 


A. नई

b.निम्बार्क

c.समस्नेही

d.जसनाथी सम्प्रदाय

ANS d.जसनाथी सम्प्रदाय

2. लालनाथ जी, चौखनाथजी और सवाईदास जी सन्त किस सम्प्रदाय से सम्बन्धित है ? 

A.जसनाथी

b.निरजनी

c.विश्नोई

d.रामस्नेही

ANS A.जसनाथी

3.मध्यकालीन मेवात के प्रसिद्ध सन्त थे ? 

A.चरणदास

b.लालदास

c.हरिरामदास

d.सुन्दरदास

ANS b.लालदास

4.निम्नलिखित में से कौन सा वैष्णव सम्प्रदाय नहीं है ? 

A. निम्बार्क सम्प्रदाय

b.वल्लभ सम्प्रदाय

c.वल्लभ सम्प्रदाय

d.लालदासी सम्प्रदाय

ANS d.लालदासी सम्प्रदाय

5.संत लालदास_______के लिए अच्छी तरह से जाने जाते हैं ?

A.मूर्तिपूजा

b. समाज सुधार

c.साम्प्रदायिक सद्भाव

d.सरल जीवन

ANS c.साम्प्रदायिक सद्भाव


6. नौ मंजिल के विशाल 'कीर्ति स्तम्भ' को राणा कुम्भा ने अपने किस उपास्यदेव को समर्पित किया ?

A. शिव

b.हनुमान

c.राम

d.विष्णु

ANS d.विष्णु

7. मुगल, यूरोपीय एवं राजपूत स्थापत्य कला का अद्भुत समन्वय लिए मेहमानबाजी के लिए निर्मित 'मुबारक महल' स्थित  है ? 

A.टोंक में

b.जयपुर में

c.लावा सरदारगढ़ में

d.झालावाड़ में

ANS b.जयपुर में

8. किसने टोंक में नृत्य, गायन और संगीत के लिए एक शानदार हॉल 'सुनहरी कोठी' का निर्माण करवाया है ? 

A.नवाब वाजिद अली शाह

b.नवाब अमीर खान

c.नवाब बिरजिस कद्र

d.नवाब मुहम्मद इब्राहिम अली खान

ANS d.नवाब मुहम्मद इब्राहिम अली खान

9. बत्तीस खम्भों की छतरी स्थित है ? 

A.रणथम्भौर

b.बाण्डोली

c.उदयपुर

d.गोगून्दा

ANS A.रणथम्भौर

10. जसवंत थड़ा स्थित है ?

A.बीकानेर

b.आमेर

c.उदयपुर

d.जोधपुर

ANS d.जोधपुर

11. कोटा-बून्दी मार्ग पर देवपुरा गाँव के निकट 1683 में निर्मित छतरी स्तम्भों की संख्या कितनी है ? 

A.64

b.84

c.94

d.74

ANS b.84

12. जोधपुर के जसवंत थड़ा का निर्माता कौन था ?

A. महाराजा विजय सिंह

b.महाराजा उम्मेद सिंह

c.महाराजा बख्त सिंह

d.महाराजा सरदार सिंह

ANS d.महाराजा सरदार सिंह

13. गैटोर स्थित कछवाहा शासकों की छतरियाँ किस किले की तलहटी में मिलती हैं ? 

A.आमेर

b.नाहरगढ़

c.नाहरगढ़

d.विजयगढ़

ANS b.नाहरगढ़

14. निम्नलिखित में से कौन सी झीलें सिंचाई के काम में ली जाती है ? 

A.पिछोला और आनासागर

b.कोलायत और पुष्कर

c.जयसमन्द और राजसमन्द

d.पचपदरा और सिलिसेढ़

ANS c.जयसमन्द और राजसमन्द

15. राजस्थान की किस झील से श्यामपुरा और भाट नहरें निकलती हैं? 

A.राजसमन्द

b,.उदयसागर

c.जयसमन्द

d.सिलिसेढ़

ANS c.जयसमन्द

16.  महिला बाग का जालरा स्थित है ?

A.आना सागर झील, अजमेर

b.पिछोला झील, उदयपुर

c.गुलाबसागर झील, जोधपुर

d.बालसंमद झील, जोधपुर

ANS c.गुलाबसागर झील, जोधपुर

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.