MCQ SERIES ---5
1. सिलिसेढ़ लेक पैलेस राजस्थान के ____ पर्यटन सर्किट में स्थित है ?
A. ढूंढाड़
b.ब्रज मेवात
c.मेवाड़
d.वागड़
ANS b.ब्रज मेवात
2. निम्नलिखित में से कौन-सा सही नहीं है ?
A. बालाजी रोप वे - सामोद (जयपुर)
b.सावित्री माता मंदिर रोप वे -सिरोही
c.सुंधा माता मंदिर रोप वे - जालौर
d.मनसापूर्णा करणी माता मंदिर रोप वे - उदयपुर
ANS b.सावित्री माता मंदिर रोप वे -सिरोही
3. राजस्थान में पर्यटन को उद्योग का दर्जा किस वर्ष में मिला ?
A.1989
b.1979
c.1999
d.1955
ANS A.1989
4.राजपूताना म्यूजियम, अजमेर की स्थापना कब की गई थी ?
A.1947 ई.
b.1908 ई.
c.1938 ई.
d.1911 ई.
ANS b.1908 ई.
5. लाल-चिकनी बलुई मिट्टी (लाल-लोमी) राजस्थान के कौन से जिलों में पायी जाती है ?
A.कोटा - चित्तौड़गढ़
b.बाराँ - झालावाड़
c.उदयपुर - डूंगरपुर
d.अजमेर – पाली
ANS d.अजमेर – पाली
6. 1578 ई. में कुम्भलगढ़ पर किसने आक्रमण किया ?
A.अलाउद्दीन खिलजी
b.शाहबाज खाँ
c.महमूद खिलजी
d.महमूद लोदी
ANS b.शाहबाज खाँ
7. खातोली का युद्ध लड़ा गया था ?
A. बाबर और महाराणा साँगा के बीच
b.इब्राहीम लोदी और महाराणा साँगा के बीच
c.महमूद लोदी और महाराणा साँगा के बीच
d.बाबर और मेदिनीराय के बीच
ANS b.इब्राहीम लोदी और महाराणा साँगा के बीच
8.किस रचना में अमीर खुसरो ने चित्तौड़ पर अलाउद्दीन खिलजी के आक्रमण का वर्णन किया है ?
A.खाजाइन - उल - फुतूह
b.नूह -ए-सिपेहर
c.तुगलकनामा
d.मिफ्ता-उल-फुतूह
ANS A.खाजाइन - उल - फुतूह
9.गोरा और बादल ने किसकी रक्षा की थी ?
A.महाराणा प्रताप
b.पद्मिनी
c.उदय सिंह
d.कमलावती
ANS b.पद्मिनी
10.बप्पा रावल का मूल नाम था ?
A.अल्लट
b.गुहादिव्य
c.काल भोज
d.महेन्द्र द्वितीय
ANS c.काल भोज
11.निम्न में कुम्भा द्वारा रचित ग्रन्थ है ?
A.संगीत माला
b.संगीत सागर
c.संगीत सरिता
d.संगीतराज
ANS d.संगीतराज
12. शिल्प शास्त्री मण्डन द्वारा रचित ग्रन्थ 'रूप मण्डन' का सम्बन्ध किस विषय से हैं ?
A.राज प्रासाद
b.मूर्ति कला
c.वास्तु कला
d.चित्र कला
ANS c.वास्तु कला
13.धारी संस्कार राजस्थान के निम्न में से किस जनजाति में प्रचलित है ?
A.कंजर
b.मीणा
c.सहरिया
d.भील
ANS c.सहरिया
14.उस अरबी यात्री का नाम बताइये जिसने मिहिर भोज के समय का वृत्तांत प्रस्तुत
किया ?
A.ओबेदुल्लाह हुसैनी
b.सुलेमान
c.शाहआलम निरून
d.अल मसूदी हज्जाब
ANS b.सुलेमान
15. निम्न में से कौन राजस्थान में लोकदेवी के रूप में पूज्य नहीं है ?
A.बाण माता
b.शीतला माता
c.मीरां माता
d.भदाणा माता
ANS c.मीरां माता