SCROLL DOWN FOR NOTES, QUESTION, CURRENT AFFAIRS ⤵️ RAJ G.K MCQ SERIES --6

RAJ G.K MCQ SERIES --6

                        MCQ  SERIES - 6

1.'कुचामनी ख्याल' से संबंधित कौनसा कथन सही नहीं है ? 


A.कुचामनी ख्याल के प्रवर्तक लच्छीराम है।

b.इनमें पुरुष पात्र ही स्त्री चरित्र का अभिनय करते हैं।

c.इसके कलाकार चेतराम, हमीद बेग, ताराचन्द प्रमुख है।

d.इनमें नर्तक ही गाने को गाते हैं।


ANS c.इसके कलाकार चेतराम, हमीद बेग, ताराचन्द प्रमुख है।


2. 'हेला ख्याल' लोक संगीत राजस्थान के.....क्षेत्रों से सम्बन्धित है ?


A.सीकर-झुन्झुनू

b.दौसा-सवाई माधोपुर

c.भीलवाड़ा-चित्तौड़

d.डूंगरपुर-बाँसवाड़ा


ANS b.दौसा-सवाई माधोपुर


3.गोमा-मीणा, कालू-कीर, कानगूजरी, मियांवड़ व नाहर आदि ?


A.गवरी के पात्र हैं, जो नृत्य में निपुण हैं।

b.छोटी नाटिकाएँ हैं, जिनका मंचन गवरी उत्सव में किया जाता है।

c.गवरी उत्सव के पात्र हैं, जो वाद्ययंत्र बजाते हैं।

d.गवरी नाट्य के प्रमुख वाद्ययंत्र है।


ANS b.छोटी नाटिकाएँ हैं, जिनका मंचन गवरी उत्सव में किया जाता है।


4.गवरी एक लोकनाट्य है, जो आधारित है ?


A.कृष्ण-कंस की कथा

b.हीर-रांझा की कथा

c.शिव-भस्मासुर की कथा

d.शिव-भस्मासुर की कथा


ANS c.शिव-भस्मासुर की कथ


5.नौटंकी तथा रामलीला राजस्थान के किस भाग में अधिक लोकप्रिय हैं ? 


A.उत्तरी

b.पूर्वी

c.पश्चिमी

d.दक्षिणी


ANS b.पूर्वी


6.जिस क्षेत्र में नौटंकी सर्वाधिक लोकप्रिय है, वह है ? 


A.भरतपुर

b.बाड़मेर

c.कोटा

d.उदयपुर


ANS A.भरतपुर


7.गुलाल बाई और कृष्णा कुमारी किसके लिए प्रसिद्ध हैं ? 


A.स्वांग लोकनाट्य

b.नौटंकी लोकनाट्य

c.गवरी लोकनाट्य

d.ख्याल लोकनाट्य


ANS b.नौटंकी लोकनाट्य


8.राजस्थान में 'भवाई नाट्य' के जन्मदाता थे ? 


A.अलीबक्शी

b.लच्छीराम

c.बाघाजी

d.गोपाल


ANS c.बाघाजी


9.शांता गांधी द्वारा रचित नाटक 'जस्मा ओडन' किस गायन शैली में विश्व के कई देशों में मंचित किया जा चुका है ? 


A.गवरी

b.स्वांग

c.भवाई

d.रम्मत


ANS c.भवाई


10.सिद्ध राजस्थानी 'गैर नृत्य' में भाग लेते हैं ? 


A.केवल पुरुष

b.केवल महिलाएँ

c.पुरुष एवं महिलाएँ

d.केवल बच्चे


ANS A.केवल पुरुष


11.निम्नलिखित में से कौनसा नृत्य भीलों द्वारा होली पर किया जाता है ?

 

A.वालर

b.गैर

c.डाण्डिया

d.नेजा


ANS b.गैर


12.'गैर नृत्य' किस त्योहार पर किया जाता है ? 


A.दीपावली

b.होली

c.मकर संक्रांति

d.रक्षाबंधन


ANS b.होली


 13.'गैर' नृत्य के समय पैरों में बांधी जाने वाले घुंघरूओं की पट्टी को कहा जाता ?


 A.रमझोल

 b.मादल

 c.रबाब

 d.चंगु


ANS  A.रमझोल


14.भीलों द्वारा विवाह के अवसर पर किया जाने वाला नृत्य क्या कहलाता है ?


A.गबरी

b.गैर

c.हाथीमना

d.नेजा


ANS c.हाथीमना


15.अधिक अवनालिका अपरदन वाले जिले हैं ?


A.अलवर, भरतपुर, दौसा और जयपुर

b.धौलपुर, करौली, सवाई माधोपुर और कोटा

c.अजमेर, भीलवाड़ा, टोंक और बूंदी

d.डूंगरपुर, बांसवाड़ा और प्रतापगढ़


ANS b.धौलपुर, करौली, सवाई माधोपुर और कोटा

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.