SCROLL DOWN FOR NOTES, QUESTION, CURRENT AFFAIRS ⤵️ RAJASTHAN G.K MCQ SERIES --7

RAJASTHAN G.K MCQ SERIES --7

                  MCQ  SERIES --7


1.निम्नलिखित में से कौन-सा चित्तौड़गढ़ दुर्ग में स्थित नहीं है ? 

A.विजयस्तंभ
b.विजयस्तंभ
c.कुंभामहल
d.मोती महल

ANS d.मोती महल


2.बसंती नामक किले का निर्माण करवाया था ?

A.राणा प्रताप
b.राणाकुम्भा
c.तेजसिंह
d.बीसलदेव

ANS b.राणाकुम्भा


3.किस दुर्ग का निर्माण परमार राजाओं, और मुंज ने करवाया था ?

A.रणथम्भौर दुर्ग धारावर्ष
b.चित्तौड़गढ़ दुर्ग
c.जालौर दुर्ग
d.बूंदी दुर्ग

ANS c.जालौर दुर्ग


4. राजस्थान के किस किले में इस्लामी संत मलिक शाह का मकबरा स्थित है ?

A.रणथम्भौर के किले में
b.जालौर के किले में
c.चित्तौड़गढ़ के किले में
d.तारागढ़ में

ANS c.चित्तौड़गढ़ के किले में


5.निम्नलिखित में से कौनसा किला सूकड़ी नदी के दाहिने किनारे पर बना हुआ है ? 

A.सिवाणा का किला
b.जालौर का किला
c.जैलसमेर का किला
d.गागरोण का किला

ANS b.जालौर का किला


6.राजस्थान में किस जिले में केल्सीओरथिंड पायी जाती है ? 

A.उदयपुर
b.सीकर
c.जयपुर
d.सिरोही

ANS b.सीकर


7.मृदा में नवीन वर्गीकरण में राजस्थान में 'अल्फीसोल्स' मृदा पायी जाती है ?

A.जयपुर, अलवर,दौसा और कोटा में
b.चूरू, झुन्झुनूँ और सीकर में
c.जैसलमेर और बाड़मेर
d.प्रतापगढ़ और सिरोही

ANS A.जयपुर, अलवर,दौसा और कोटा में


8.राजस्थान के सर्वाधिक क्षेत्र पर निम्न में से कौनसी मृदा पायी जाती है ? 

A.एरिडोसोल्स एवं एण्टिसोल्स
b.एरिडोसोल्स एवं अल्फीसोल्स
c.इनसेप्टिसोल्स
d.वर्टीसोल्स एवं अल्फीसोल्स

ANS A.एरिडोसोल्स एवं एण्टिसोल्स


9.हाड़ौती पठार की मिट्टी है ?

A.कछारी (जलौढ़)
b.लाल
c.भूरी
d.मध्यम काली

ANS d.मध्यम काली


10. राजस्थान में निम्नलिखित में से कौन से जिले पारिस्थितिकीय समस्या 'सेम' (जलभराव) से भीषणतम प्रभावित है ?

A.बाँसवाड़ा - डूंगरपुर
b.जालौर - सिरोही
c.श्रीगंगानगर-हनुमानगढ़
d.भरतपुर-धौलपुर

ANS c.श्रीगंगानगर-हनुमानगढ़


11.पहाड़ी मृदा राजस्थान में पायी जाती है ?

A.कोटा व सिरोही में
b.उदयपुर व सिरोही में
c.सिरोही व अजमेर में
d.उदयपुर व कोटा में

ANS b.उदयपुर व सिरोही में


12.राजस्थान के किन जिलों में लाल व पीली मृदा पाई जाती है ? 

A.सिरोही-अजमेर-टोंक-जयपुर
b.सवाई माधोपुर-कोटा-बूँदी - भीलवाड़ा
c.अजमेर-सिरोही-डूंगरपुर-बांसवाड़ा
d.सवाई माधोपुर-सिरोही- भीलवाड़ा-अजमेर

ANS d.सवाई माधोपुर-सिरोही- भीलवाड़ा-अजमेर


13.राजस्थान में कौनसा क्षेत्र सतही जल द्वारा मृदा- अपरदन से सर्वाधिक प्रभावित है ?

A.गोडवाड़ प्रदेश
b.शेखावाटी प्रदेश
c.चम्बल प्रदेश
d.मारवाड़ प्रदेश

ANS c.चम्बल प्रदेश


14.मिश्रित लाल व काली मृदा कौन से जिलों में पायी जाती है ?

A.पाली - सिरोही
b.डूंगरपुर-बाँसवाड़ा
c.अजमेर - नागौर
d.धौलपुर - करौली

ANS b.डूंगरपुर-बाँसवाड़ा


15.कृषि विभाग, राजस्थान के मृदा वर्गीकरण के अनुसार 'रेवेरिता' (रेवरिना) मृदा पायी जाती है ?

A.गंगानगर
b.बीकानेर
c.उदयपुर
d.जालौर

ANS A.गंगानगर


16.राजस्थान के निम्न बेसिनों में से कहाँ अधिकतम बीहड़ भूमि पायी जाती है ? 

A.चम्बल
b.मध्य माही
c.लूनी
d.ऊपरी बनास

ANS A.चम्बल

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.