RAJASTHAN GK QUESTIONS ( SERIES-8)
1.कुम्भलगढ़ दुर्ग के प्रमुख शिल्पी कौन थे ?
A.केषवदत्त
b.मण्डन
c.चित्तवन
d.हेमचन्द्र
ANS b.मण्डन
2.निम्न दुर्गों में से किसे यूनेस्को ने विश्व विरासत स्थल घोषित किया है ?
A.भैंसरोड़गढ़
b.मांडलगढ़
c.गागरोण
d.बूंदी
ANS c.गागरोण
3.तिरिया, तेल, हम्मीर हठ, चढ़ ना दूजी बार' यह किस दुर्ग के शासक से सम्बन्धित है ?
A.रणथम्भौर
b.मेहरानगढ़
c.चित्तौड़गढ़
d.आमेर
ANS A.रणथम्भौर
4.कटारगढ़'....दुर्ग का हिस्सा है ?
A.चित्तौड़गढ़
b.गागरोन
c.अचलगढ़
d.कुम्भलगढ़
ANS d.कुम्भलगढ़
5.अबुल फजल ने किस दुर्ग के बारे में लिखा कि "यह इतनी ऊँचाई पर स्थित है कि नीचे से ऊपर की ओर देखने पर सिर से पगड़ी नीचे गिर जाती है ?
A.चित्तौड़गढ़ दुर्ग
b.कुम्भलगढ़ दुर्ग
c.मेहरानगढ़ दुर्ग
d.रणथम्भौर दुर्ग
ANS b.कुम्भलगढ़ दुर्ग
6.गागरोण का किला किन दो नदियों के मध्य स्थित है ?
A.चम्बल और बैड़च नदी
b.बनास और लूनी नदी
c.सूकड़ी और खारी नदी
d.कालीसिन्ध और आहू नदी
ANS d.कालीसिन्ध और आहू नदी
7.किस दुर्ग में मीठ्ठे शाह की दरगाह स्थित है ?
A.गागरोण
b.जालोर
c.सिवाना
d.रणथम्भौर दुर्ग
ANS A.गागरोण
8.झालीबाब बावड़ी और मामादेव का कुण्ड निम्न में से किस दुर्ग में स्थित है ?
A.गागरोण गढ़
b.चित्तौड़गढ़
c.कुम्भलगढ़
d.तारागढ़
ANS c.कुम्भलगढ़
9.सूफी संत हमीदुद्दीन की की दरगाह किस दुर्ग में स्थित है ?
A.गागरोण
b.जालोर
c.सिवाना
d.रणथम्भौर दुर्गं
ANS A.गागरोण
10.राणा कुम्भा की हत्या हुई ?
A.कुम्भलगढ़
b.नागदा
c.चित्तौड़गढ़
d.अलचगढ़
ANS A.कुम्भलगढ़