Q1. कंप्यूटर का मुख्य पटल कहलाता है ?
A.मदर बोर्ड
b.फादर बोर्ड
c.की बोर्ड
d.ये सभी
ANS A.मदर बोर्ड
Q2. कोई वेबसाइट एक्सेस करने पर सबसे पहले जो पेज या मेन पेज दिखाई पड़ता है उसे क्या कहते हैं ?
A.Master Page
b.Home Page
c.First Page
d.Banner Page
ANS b.Home Page
Q3. इंटरनेट का पूरा नाम होता है ?
A.इंटरनल नेटवर्क
b.इंटरकॉम नेटवर्क
c.इंटरनेशनल नेटवर्क
d.इंटर इन्फो नेटवर्क
ANS c.इंटरनेशनल नेटवर्क
Q4. विश्व का पहला कंप्यूटर नेटवर्क कौन सा है ?
A. VSNL
b. INFONET
c. ARPANET
d. Intranet
ANS c. ARPANET
Q5. एमएस एक्सेल में पंक्ति और कॉलम के प्रतिच्छेदन को ?
A.Table
b.Sheet
c.Theme
d.Cell
ANS d.Cell
Q6. MS Excel फ़ाइल जिसमें कई वर्कशीट होती हैं, उसे कहा जाता है ?
A.Worksheet
b.Table
c.Workbook
d.Sheet
ANS c.Workbook
Q7. वैश्विक मौसम पूर्वानुमान में इनमें से किसका उपयोग किया जाता है ?
A.मिनी कंप्यूटर
b.हाइब्रिड कंप्यूटर
c.माइक्रो-कंप्यूटर
d.सुपर-कंप्यूटर
ANS d.सुपर-कंप्यूटर
Q8. कंप्यूटर के संबंध में GUI का क्या अर्थ है?
A.Group User Interface
b.Graphic Utility Interaction
c.Graphical User Interface
d.Graphical Utility Interface
ANS c.Graphical User Interface
Q9. यदि आप एमएस-वर्ड 2010 में ग्राफिकल सूची, प्रक्रिया आरेख, वेन आरेख, संगठन चार्ट इत्यादि जैसे ग्राफिकल आरेख बनाना चाहते ?
A.स्मार्ट आर्ट ग्राफिक्स
b.हेडर और फूटर
c.क्रॉस रेफरेंस
d.माइक्रोसॉफ्ट क्रोम
ANS A.स्मार्ट आर्ट ग्राफिक्स
Q10. इंटरनेट एक्सप्लोरर को विंडोज में ............ वेब ब्राउजर द्वारा प्रतिस्थापित किया गया है ?
A.विंडोज स्टोर
b.माइक्रोसॉफ्ट एज
c.गूगल क्रोम
d.माइक्रोसॉफ्ट क्रोम
ANS b.माइक्रोसॉफ्ट एज
Q11. प्रयोक्ता दस्तावेज को जो नाम देते है उसे क्या कहते हैं ?
A.प्रोग्राम
b.रिकोर्ड डाटा
c.फाइल नाम
d.इनमें से कोई नहीं
ANS c.फाइल नाम
Q12. कंप्यूटर के भागों को जोड़ने वाला मुख्य सर्किट बोर्ड कौन सा होता है ?
A.मदरबोर्ड
b.हार्ड ड्राइव
c.ट्रांजिस्टर
d.मैच बोर्ड
ANS A.मदरबोर्ड
Q13. प्रिन्ट के लिए कौन-सा मेनु सिलेक्ट किया जाता है ?
A.एडिट
b.फाइल
c.टूल्स
d.इनमें से कोई नहीं
ANS b.फाइल
Q14. ROM ........ से बनी होती है ?
A. प्रकाशवैद्युत सेलों
b.मैग्नेटिक टेप
c.अर्धचालकों
d.एकीकृत परिपथों
ANS d.एकीकृत परिपथों
Q15. इनमें से कौन इनपुट/आउटपुट युक्ति नहीं है ?
A.स्पीकर
b.प्लॉटर
c.मॉनिटर
d.ऐ एल यु
ANS d.ऐ एल यु
Q16. निम्न में से कौन-सा विकल्प इन्सर्ट मेनू में मौजूद नही होता है ?
A.हैडर एंव फूटर
b.फुट नोट
c.हाइपर लिंक
d.बुक मार्क
ANS b.फुट नोट
Q17. इंटरनेट पर किसी कंप्यूटर को किसके द्वारा पहचाना जाता है ?
A.स्वामी के ई-मेल पते द्वारा
b.आईपी एड्रेस द्वारा
c.क्रिप्टोग्राफिक कोड द्वारा
d.पासवर्ड द्वारा
ANS b.आईपी एड्रेस द्वारा
Q18. 1 EB ........के बराबर है ?
A.1024 TB
b.1024 GB
c.1024 MB
d.1024 PB
ANS d.1024 PB
Q19. आप पूर्व में खोले गए प्रोग्राम पर जाने के लिए निम्नलिखित में से किस कीबोर्ड शॉर्टकट का उपयोग करेंगे ?
A. Alt + Tab
b. Ctrl + Home
c. Ctrl+ N
d. Alt +Shift+Tab
ANS d. Alt +Shift+Tab
Q20. Full form of BIOS ?
A.Basic Input Output server
b.Basic Input Output system
c.Basic Input Output service
d.Basic Input Output software
ANS b.Basic Input Output system
Q21. इंटीग्रेटेड सर्किट किससे बनाया जाता है ?
A.सीसा
b.सिलिकॉन
c.सोना
d.तांबा
ANS b.सिलिकॉन