प्र.1.नीलगगन शब्द में समास है ?
अ. द्विगु समास
ब. अव्ययीभाव समास
स. कर्मधारय समास
द. तत्पुरुष
ANS स. कर्मधारय समास
प्र2.दुर्गम का संधि विच्छेद है ?
अ. दु: + गम
ब. दो + गम
स. दुर + गम
द. दुर्र + गम
ANS अ .दु: + गम
प्र3.कौनसा शब्द अव्ययीभाव समास का उदाहरण है ?
अ.चिडिमार
ब.मुँहमाँगा
स.मनमाना
द.राजदरबार
ANS स .मनमाना
प्र4.इनमें से गुणवाचक विशेषण कौनसा है ?
अ.चौगुना
ब.नया
स.तीन
द.कुछ
ANS ब .नया
प्र5.निम्नलिखित में से विशेषण चुनिए ?
अ.भलाई
ब.मिठास
स.थोड़ा
द.स्वयं
ANS स .थोड़ा
प्र6. शब्द में विशेषण कौनसा है ?
अ.सौंदर्य
ब.कृतज्ञ
स.व्यक्तित्व
द.बड़प्पन
ANS ब .कृतज्ञ
प्र7. निम्न में से तत्सम शब्द है ?
अ.घर
ब.चकवा
स.चाँद
द.चर्वण
ANS द .चर्वण
प्र8.उत्कर्ष का विशेषण क्या होगा ?
अ.अपकर्ष
ब.अवकर्ष
स.उत्कृष्ट
द.उत्कीर्ण
ANS स .उत्कृष्ट
प्र9.निम्न में से कौनसा तत्सम शब्द है ?
अ.अक्षत
ब.अच्छत
स.अच्छर
द.अजान
ANS अ .अक्षत
प्र10.शब्दों में से कौनसा शब्द विशेषण है ?
अ.नम्रता
ब.सच्चा
स.मिठास
द.शीतलता
ANS ब .सच्चा
प्र.11.कनिष्ठा और मध्यमा के बीच की ऊँगली कहलाती है ?
अ.तर्जनी
ब.अनामिका
स.आगामी
द.अनुयायी
ANS ब. अनामिका
प्र.12.‘आँसू’ तद्भव का तत्सम रूप है ?
अ.अश्रु
ब.अक्षि
स.नेत्र जल
द.सलिल
ANS अ. अश्रु
प्र.13.भूख शब्द का तत्सम शब्द है ?
अ.क्षुधा
ब.बुभुक्षा
स.तृषा
द.तृष्णा
ANS ब. बुभुक्षा
प्र.14.आदरणीय/पूज्य आदरणीय का अर्थ है अपने से बड़ों के प्रति सम्मान, वहीं पूज्य का अर्थ ?
अ.पिता की आज्ञा मानना
ब.सबका सम्मान करना
स.माता, पिता, अग्रज एवं गुरुजनों के प्रति सम्मानसूचक आचरण
द.किसी की अवमानना न करना
ANS स . माता, पिता, अग्रज एवं गुरुजनों के प्रति सम्मानसूचक आचरण
प्र.15.निद्रा/तन्द्रा निद्रा है, सोने की स्थिति में होना, सुप्ति निद्रा का सूचक है; किन्तु तन्द्रा का अर्थ है?
अ.थोड़ी बेहोशी होना, अर्द्धनिद्रा में होना
ब.अर्धसुप्त स्थिति
स.अनिश्चित अवस्था
द.अपनी चेतना से परे होना
ANS अ.थोड़ी बेहोशी होना, अर्द्धनिद्रा में होना