INDIAN HISTORY MCQ SERIES
Q1.सल्तनत चित्रकला की किस शैली ने मुगल शैली की चित्रकला की स्थापना के लिए मार्ग प्रशस्त किया है ?
A.चौरपंचाशिक, लौर चंदा और इण्डो-पर्शियन
b.पाल, कश्मीरी और लौर चंदा
c.चौरेपंचाशिक, कश्मीरी और इण्डो-पर्शियन
d.इण्डो-पर्शियन, पाल और कश्मीरी
ANS A.चौरपंचाशिक, लौर चंदा और इण्डो-पर्शियन
Q2.भारत के मुस्लिम वास्तुकला में नौ नोकदार मेहराबों का प्रयोग पहली बार कब किया गया था ?
A.सिकन्दर लोदी के भवनों में
b.शेरशाह के भवनों में
c.नूरजहां के भवनों में
d.शाहजहां के भवनों में
ANS d.शाहजहां के भवनों में
Q3.निम्नलिखित में से किसे 'वरकारी' सम्प्रदाय का संस्थापक माना जाता है ?
A.एकनाथ
b.तुकाराम
c.ज्ञानेश्वर
d.जाम्भोजी
ANS c.ज्ञानेश्वर
Q4.शाहजहां ने "करतारपुर का युद्ध" लड़ा था ?
A.गुरु हरराय के विरुद्ध
b.गुरु हरगोविन्द सिंह के विरुद्ध
c.गुरु तेग बहादुर के विरुद्ध
d.गुरु हरकिशन के विरुद्ध
ANS b.गुरु हरगोविन्द सिंह के विरुद्ध
Q5.समकालीन इतिहासकारों के द्वारा किस मुगल सम्राट को 'मुजद्दिद' की उपाधि दी गई थी ?
A.हुमायूं
b.जहांगीर
c.शाहजहां
d.औरंगजेब
ANS c.शाहजहां
Q6.अकबर द्वारा इबादतखाना में निमन्त्रित निम्नलिखित व्यक्तियों में से कौन जैन साधु नहीं था ?
A.जिनचन्द्र सूरी
b.शान्ति चन्द्र
c.मेहरजी राणा
d.हरिविजय सूरी
ANS c.मेहरजी राणा
Q7.निम्नलिखित अंग्रेजों में से कौन तुर्की भाषा में प्रवीण था, और जिसे 400 का मनसब एवं 'इंग्लिश खाँ' अथवा 'फिरंगी खाँ' का विरुद (खिताब) प्राप्त हुआ था ?
A.फ्रिच
b.हॉकिन्स
c.सर टॉमस रो
d.मिल्डनहॉल
ANS b.हॉकिन्स
Q8.शेरशाह द्वारा भू-राजस्व के अतिरिक्त, जनहित के उपयोग हेतु लिए जाने वाले अतिरिक्त कर का प्रतिशत (कुल भ-राजस्व देय का) कितना था ?
A.1.5%
b.2.5%
c.5.0%
d.7.5%
ANS b.2.5%
Q9.किस आधुनिक इतिहासकार ने सतनामी विद्रोह को औरंगजेब की धार्मिक नीतियों के विरोध में 'हिन्दू प्रतिक्रिया' की संज्ञा दी है ?
A.ईश्वरी प्रसाद
b.जदुनाथ सरकार
c.वी.डी. महाजन
d.आर.सी. मजूमदार
ANS A.ईश्वरी प्रसाद
Q10.निम्नलिखित में से कौन एक मुगल मनसबदारी व्यवस्था के विषय में सही नहीं है ?
A.कि, इसके अन्तर्गत मनसबदारों के तैंतीस वर्ग थे।
b.कि, उन्हें (मनसबदारों को) 'मशरूत' अथवा प्रावधिक पद भी प्रदान किया जा सकता था।
c.कि, इसके द्वारा मुगल यातायात व्यवस्था सुदृढ़ आधार पर व्यवस्थित हो गई थी।
d.कि, मनसबदार आनुवंशिक अधिकारी होते थे।
ANS d.कि, मनसबदार आनुवंशिक अधिकारी होते थे
Q11.पानीपत के तृतीय युद्ध में विजय के पश्चात् एवं भारत छोड़ने से पूर्व अहमदशाह अब्दाली ने भारत का सम्राट (बादशाह) किसे घोषित किया था ?
A.अहमदशाह
b.शाहजहाँ-III
c.शाह आलम-II
d.अकबर-II
ANS c.शाह आलम-II
Q12.'पुरन्दर की सन्धि' (1665 ई.) में मुगलों को प्रदान किए गए दुर्गों में से कौन सा दुर्ग शिवाजी के द्वारा पुनर्विजित नहीं किया जा सका था ?
A.लोहागढ़
b.माहुली
c.शिवनेरी
d.पुरन्दर
ANS b.माहुली
Q13.किस सन्धि द्वारा इंग्लिश ईस्ट इण्डिया कम्पनी को बंगाल, बिहार एवं उड़ीसा के दीवानी अधिकार प्राप्त हुए थे ?
A.इलाहाबाद की सन्धि
b.हुगली की सन्धि
c.हरिहरपुर की सन्धि
d.मुर्शिदाबाद की सन्धि
ANS A.इलाहाबाद की सन्धि
Q14.निम्नलिखित में से किस अधिनियम के द्वारा 'नियन्त्रण मण्डल' की व्यवस्था की गई थी ?
A.रेग्यूलेटिंग अधिनियम, 1773
b.पिट्स इंडिया एक्ट, 1784
c.चार्टर एक्ट, 1813
d.चार्टर एक्ट, 1833
ANS b.पिट्स इंडिया एक्ट, 1784
Q15.झाँसी के ब्रिटिश साम्राज्य के विलय के समय, निम्नलिखित में से कौन झाँसी का ब्रिटिश एजेन्ट था ?
A.मेजर मॉलकम
b.मेजर एलिस
c.जॉन लॉरेन्स
d.मार्टिन मॉण्टगोमरी
ANS b.मेजर एलिस