Q1.किस संविधान संशोधन बिल के द्वारा वोट देने की आयु 21 वर्ष से घटाकर 18 वर्ष कर दी गयी ?
A.63वाँ
b.48वाँ
c.57वाँ
d.61वाँ
ANS d.61वाँ
Q2.लोकपाल व लोक आयुक्त शब्द भारत में किसके द्वारा दिया गया था ?
A.इंदिरा गाँधी
b.आई. डी. दुआ
c.मोरारजी देसाई
d.डॉ.लक्ष्मीमल सिघंवी
ANS d.डॉ.लक्ष्मीमल सिघंवी
Q3. जान गण मन को भारत के राष्ट्रगान के रूप में अपनाया गया ?
A.1942 में
b.1946 में
c.1950 में
d.1952 में
ANS c.1950 में
Q4.संविधान निर्मात्री सभा में झंडा समिति के अध्यक्ष थे ?
A.डॉ राजेन्द्र प्रसाद
b.के.एम. मुंशी
c.डॉ. बी.आर. अम्बेडकर
d.जवाहरलाल नेहरु
ANS A.डॉ राजेन्द्र प्रसाद
Q5.लिखित संविधान की अवधारणा ने सबसे पहले कहाँ जन्म लिया ?
A.फ्रांस
b.अमेरिका
c.ब्रिटेन
d.स्विट्ज़रलैंड
ANS b.अमेरिका
Q6.भारत का संविधान अपना प्राधिकार किससे प्राप्त करता है ?
A.भारतीय स्वतंत्रता अधिनियम 1947 से
b.समाज के सभी वर्गों के लोगों द्वारा प्रतिनिधित्व वाली संविधान सभा से
c.भारत की जनता से
d.राष्ट्रपति तथा सर्वोच्च न्यायालय से
ANS c.भारत की जनता से
Q7.भारतीय संविधान का अभिभावक कौन है ?
A.राष्ट्रपति
b.प्रधानमंत्री
c.सर्वोच्च न्यायालय
d.निर्वाचन आयोग
ANS c.सर्वोच्च न्यायालय
Q8.भारत में किस प्रकार की शासन व्यवस्था अपनाई गई है ?
A.अमेरिकी अध्यक्षात्मक प्रणाली
b.ब्रिटिश संसदात्मक प्रणाली
c.फ्रांसिस अध्यक्षात्मक प्रणाली
d.सामूहिक मन्त्रिमंडलात्मक प्रणाली
ANS b.ब्रिटिश संसदात्मक प्रणाली
Q9.भारतीय संविधान पर सबसे अधिक प्रभाव किसका पड़ा है ?
A.भारत सरकार अधिनियम 1935 का
b.ब्रिटेन के संविधान का
c.सं.रा.अमेरिका के संविधान का
d.कनाडा के संविधान का
ANS A.भारत सरकार अधिनियम 1935 का
Q10.विश्व का सबसे बड़ा लिखित व व्यापक संविधान किस देश का है ?
A.ब्रिटेन
b.भारत
c.कनाडा
d.दक्षिण अफ्रीका
ANS b.भारत
Q11.भारतीय संविधान में राज्य के नीति निर्देशक सिद्धांतों के अंतर्गत निम्नलिखित में से कौन सा अनुच्छेद ग्राम पंचायतों के संगठन का प्रावधान करता है ?
A.अनुच्छेद 60
b.अनुच्छेद 50
c.अनुच्छेद 30
d.अनुच्छेद 40
ANS d.अनुच्छेद 40
Q12.भारतीय संविधान के निम्नलिखित में से किस अनुच्छेद में 'धन विधेयक' की परिभाषा दी गई है?
A.अनुच्छेद 128
b.अनुच्छेद 110
c.अनुच्छेद 139
d.अनुच्छेद 115
ANS b.अनुच्छेद 110
Q13.भारतीय संविधान का कौन-सा अनुच्छेद भारतीय संसद में मंत्रिपरिषद की भूमिकाओं और जिम्मेदारियों का वर्णन करता है ?
A.अनुच्छेद 74
b.अनुच्छेद 54
c.अनुच्छेद 62
d.अनुच्छेद 81
ANS A.अनुच्छेद 74
Q14.भारत के संविधान का कौन-सा उपबंध यह व्यवस्था देता है कि भारत के राष्ट्रपति अपने पद की शक्तियों के प्रयोग के लिए भारत के किसी भी न्यायालय के प्रति जवाबदेह नहीं होंगे ?
A.अनुच्छेद 53
b.अनुच्छेद 74
c.अनुच्छेद 361
d.अनुच्छेद 363
ANS c.अनुच्छेद 361
Q15. कौन-सा कानून यह निर्धारित करता है कि उच्चतम न्यायालय की समस्त कार्यवाही अंग्रेज़ी भाषा में होगी ?
A.भारत के संविधान का अनुच्छेद 145
b.भारत के संविधान का अनुच्छेद 348
c.उच्चतम न्यायालय नियमावली, 1966
d.संसद द्वारा पारित एक अधिनियम
ANS b.भारत के संविधान का अनुच्छेद 348
Q16.निम्न में से गलत युग्म का चयन कीजिए ?
A.प्रारूप समिति– डॉ. राजेन्द्र प्रसाद
b.मौलिक अधिकार उप-समिति – जे.बी. कृपलानी
c.संघ संविधान समिति – जवाहरलाल नेहरू
d.प्रान्तीय संविधान समिति – वल्लभभाई पटेल
ANS A.प्रारूप समिति– डॉ. राजेन्द्र प्रसाद
Q17. किस वर्ष में संविधान का संशोधन सर्वप्रथम किया गया था ?
A.1947
b.1951
c.1953
d.1957
ANS b.1951
Q18. भारतीय संविधान में मूल कर्त्तव्य जोड़े गए :
A.42वें संशोधन द्वारा
b.44वें संशोधन द्वारा
c.77वें संशोधन द्वारा
d.40वें संशोधन द्वारा
ANS A.42वें संशोधन द्वारा