RAJASTHAN GK MCQ SERIES-14
Q1."डाबी और जीवणी" सामंतों की श्रेणीयां कहां प्रचलित थीं ?
A.जोधपुर
b.मेवाड़
c.आमेर
d.जैसलमेर
ANS d.जैसलमेर
Q2.राजस्थान का सर्वोच्च पठार हैं ?
A.उड़ीया का पठार
b.हाड़ौती का पठार
c.मेसा का पठार
d.भोराठ का पठार
ANS A.उड़ीया का पठार
Q3.मरू वन प्रशिक्षण केन्द्र कहां स्थित हैं ?
A.भरतपुर
b.अलवर
c.बीकानेर
d.जोधपुर
ANS d.जोधपुर
Q4.बमरसिया नृत्य कहां का प्रसिद्ध नृत्य हैं ?
A. जैसलमेर - बाड़मेर
b.उदयपुर - सिरोही
c.अलवर - भरतपुर
d.जैसलमेर - बाड़मेर
ANS c.अलवर-भरतपुर
Q5.मुकाम प्रसिद्ध हैं ?
A.हिन्दूओं के लिए
b.जसनाथियों के लिए
c.बिश्नोईयों के लिए
d.मुस्लिम के लिए
ANS c.बिश्नोईयों के लिए
Q6.राजस्थान का कौन शहऱ मेहंदी नगरी कहलाता हैं ?
A.जोधपुर
b.उदयपुर
c.सोजत
d.आमेर
ANS c.सोजत
Q7.हाथी गुड़ा की नाल किस जिलें में हैं ?
A.पाली
b.उदयपुर
c.राजसमंद
d.अजमेर
ANS c.राजसमंद
Q8.धौलपुर शहर कौनसी नदी के किनारे बसा है ?
A.चम्बल नदी
b.गंभीरी
c.बाड़ी नदी
d.पार्वती नदी
ANS A.चम्बल नदी
Q9.राजस्थान के किस लोक देवता की पूजा नीम की पत्तियों से होती है ?
A.संतदास जी
b.श्री साॅंवलिया जी
c.संत मावजी की
d.देवनारायण जी
ANS d.देवनारायण जी
Q10.करौली राजस्थान का क्रमानुसार कौनसा जिला हैं ?
A.21 वाॅं
b.27 वाॅं
c.31 वाॅं
d.32 वाॅं
ANS d.32 वाॅं
Q11.कौन सा मेला है जिस पर भारत सरकार ने 1988 में रोक लगा दी थी ?
A.बेणैश्वर मेला
b.राणी सती मेला ( झुंझुनूं )
c.मार्तकुण्डिया मेला
d.कोई नहीं
ANS b.राणी सती मेला ( झुंझुनूं )
Q12.हरिशंकर भाभड़ा कितने बार विधानसभा अध्यक्ष रहे ?
A.तीन बार
b.दो बार
c.एक बार
d.एक बार भी नहीं
ANS b.दो बार
Q13. सरिस्का अभ्यारण्य को राष्ट्रीय उद्यान कब घोषित किया?
A.1982
b.1973
c.1958
d.1980
ANS A.1982
Q14.एक जिला एक उत्पाद योजना का प्रारम्भ कब हुआ?
A.2019
b.2018
c.2020
d.2021
ANS b.2018
Q15.‘राजस्थान केसरी’ निम्नलिखित में से किसको कहा जाता है ?
A.जमनालाल बजाज
b.जोरावर सिंह बारहठ
c.केसरी सिंह बारहठ
d.गोपाल सिंह खरवा
ANS c.केसरी सिंह बारहठ
Q16.राजस्थान की प्रथम विधानसभा अध्यक्ष थे?
A.शांतिलाल चपलोत
b.रामनिवास मिर्घा
c.नरोत्तम लाल जोशी
d.श्रीमति सुमित्रा सिंह
ANS c.नरोत्तम लाल जोशी