RAJASTHAN G.K. MCQ SERIES-16
Q1.राजस्थान के..... जिले में सबसे अधिक दैनिक तापान्तर पाया जाता है ?
A.श्रीगंगानगर
b.चूरु
c.जैसलमेर
d.जोधपुर
ANS c.जैसलमेर
Q2.राजस्थान की किस सभ्यता को प्रसाधन सौन्दर्य-प्रेमी सभ्यता के नाम से जाना जाता है ?
A.आहड़
b.कालीबंगा
c.बैराठ
d.पीलीबंगा
ANS b.कालीबंगा
Q3.स्वीडन देश के पुरातत्वविद् हन्नारिड़ के निर्देशन में किस सभ्यता का उत्खनन हुआ ?
A.पीलीबंगा
b.रैढ़
c.नोह
d.रंगमहल
ANS d.रंगमहल
Q4.नगर योजना, साफ सुथरे राजमार्ग व फर्श में लगी हुई अलंकृत ईंटें तथा ढलाननुमा छतों के लिए प्रसिद्ध सभ्यता है ?
A.आहड़
b.बैराठ
c.कालीबंगा
d.गणेश्वर
ANS c.कालीबंगा
Q5.निम्नलिखित में से कालीबंगा सभ्यता के संदर्भ में कौन-सा कथन गलत है ?
A.अग्नि-वेदिकाएँ (हवनकुण्ड) प्राप्त हुई हैं।
b.जुते हुए खेतों के प्रमाण मिले हैं
c.मृण मूर्तियाँ प्राप्त हुई हैं
d.गोदीवाड़ा के अवशेष
ANS c.मृण मूर्तियाँ प्राप्त हुई हैं
Q6.कालीबंगा, पीलीबंगा व रंगमहल पुरातात्विक स्थल वर्तमान में किस जिले में स्थित हैं ?
A.श्रीगंगानगर
b.बीकानेर
c.हनुमानगढ़
d.सीकर
ANS c.हनुमानगढ़
Q7.'रोजा भाखर' शिखर राजस्थान के निम्न में से किस जिले में स्थित है ?
A.जालौर
b.अलवर
c.कोटा
d.जयपुर
ANS A.जालौर
Q8.'बर्र (बार) दर्रा' राजस्थान के कौनसे जिले में अवस्थित है ?
A.अजमेर
b.बूँदी
c.चित्तौड़गढ़
d.उदयपुर
ANS A.अजमेर
Q9.'बर्र (बार) दर्रा' स्थित है ?
A.दक्षिणी अरावली
b.उत्तरी अरावली
c.मध्य अरावली
d.मालखेत की पहाड़ियाँ
ANS c.मध्य अरावली
Q10.सूरा घाट एवं शिवपुर घाट स्थित है ?
A.दक्षिणी अरावली में
b.उत्तरी अरावली में
c.मध्य अरावली में
d.दक्षिणी-पूर्वी पठार में
ANS c.मध्य अरावली में
Q11.इनमें से अरावली का कौन-सा शिखर सर्वोच्च (सबसे ऊँचा ) है ?
A.अचलगढ़
b.जरगा
c.रघुनाथगढ़
d.तारागढ़
ANS b.जरगा
Q12.राजस्थान में हॉर्स शू प्रकार की पहाड़िया कहाँ है ?
A.रामगढ़ गाँव में
b.अकलेरा गाँव में
c.मनोहर थाना गाँव में
d.टपूकरा गाँव में
ANS A.रामगढ़ गाँव में
Q13.रामगढ़ की गोलाकार पहाड़ी निम्न में से कौनसे प्रदेश में अवस्थित है ?
A.शेखावाटी प्रदेश
b.हाड़ौती का पठार
c.छप्पन मैदान
d.घग्घर मैदान
ANS b.हाड़ौती का पठार
Q14.कौनसा मध्य अरावली में अवस्थित है ?
A.रघुनाथगढ़
b.गुरुशिखर
c.नाग पहाड़
d.खो
ANS c.नाग पहाड़
Q15.आडावाला पर्वत किस जिले में स्थित है ?
A.भीलवाड़ा
b.झालावाड़
c.कोटा
d.बूँदी
ANS d.बूँदी
Q16.हर्ष पर्वत राजस्थान के किस जिले में स्थित है ?
A.उदयपुर
b.सीकर
c.जयपुर
d.नागौर
ANS b.सीकर
Q17.राजस्थान के कौनसे जिले में 'उड़िया पठार' स्थित है ?
A.जयपुर
b.उदयपुर
c.सिरोही
d.प्रतापगढ़
ANS c.सिरोही
Q18.भैंसरोड़गढ़ से बिजोलिया के मध्य स्थित पठार कहलाता है ?
A.ऊपरमाल
b.भेसा
c.उड़िया
d.भोराट
ANS A.ऊपरमाल
Q19.कुम्भलगढ़ और गोगुन्दा के बीच पठार स्थित हैं ?
A.मालवा का पठार
b.भोराट का पठार
c.पोतवार का पठार
d.विन्ध्यन का पठार
ANS b.भोराट का पठार
Q20.उदयनाथ पर्वत राजस्थान के किस जिले में स्थित हैं ?
A.जयपुर
b.अजमेर
c.अलवर
d.सीकर
ANS c.अलवर