Q1.असंगत को चुने :-
A.अनुच्छेद 243 (A) - ग्राम सभा
b.अनुच्छेद 243 (I) - राज्य वित्त आयोग
c.अनुच्छेद 243 ( E) - योग्यता
d.अनुच्छेद 243 ( D) - आरक्षण
ANS c.अनुच्छेद 243 (E) - योग्यता
Q2.राजस्थान लोकायुक्त के सम्बंध में गलत चुने ?
A.कार्यकाल - 6/65
b.प्रथम लोकायुक्त - I D दुआ
c.अपनी रिपोर्ट राज्यपाल को देगा
d.5साल से पुराने मामलों नही जांच सकता है
ANS A.कार्यकाल - 6/65
Q3.राजस्थान लोकायुक्त सम्बंधित जांच करने का अधिकार है ?
(A) सरपंच और पंच (B) विधायक (C)सभी विभाग अध्यक्ष (D) लोकसेवक -:
A. A and B
b. C and D
c. A, B ,C
d. D
ANS b. C and D
Q4.राज्य वित्त आयोग से सम्बंधित गलत चुने -;
A.स्थापना - 23अप्रैल 1994
b.नियुक्ति, त्यागपत्र, हटाना - अधिकार राज्यपाल के पास
c.73वा संविधान संसोधन
d.5वा वित्त आयोग ने 7.18% की सिफारिश की थी स्थानीय स्वशासन को मिले
ANS A.स्थापना - 23अप्रैल 1994
Q5.वित्त आयोग के अध्यक्ष में असंगत को चुने -;
A.1वा वित्त आयोग - कृष्ण कुमार गोयल
b.3वा वित्त आयोग - हीरा लाल देवपुरा
c.2 वा वित्त आयोग - हीरा लाल देवपुरा
d.4वा - B D कल्ला
ANS b.3वा वित्त आयोग - हीरा लाल देवपुरा
Q6.राज प्रशसित से सम्बंधित गलत को चुने :-
A.राज सिंह का काल निर्माण
b.25काले संगमरमर से बनी संस्कृत में लिखा है
c.रणछोड़ भट्ट तैलंग ने उत्कीर्णता
d.पिछोला झील पर
ANS d.पिछोला झील पर
Q7.असंगत को चुने :- अखिल भारतीय राज्य परिषद से सम्बंधित ?
A.पहला सम्मलेन मुंबई में हुआ ,स्थापना 1928
b.7वा सम्मलेन - उदयपुर में हुआ ( 1945-46)
c.7वा सम्मेलन के अध्यक्ष - जवाहर लाल नेहरू थे
d.7वा सम्मेलन मांग-min जनसंख्या 50लाख व राजस्व 3करोड़ से ज्यादा , राज्य को स्वतंत्र इकाई का दर्जा मिले
ANS A.पहला सम्मलेन मुंबई में हुआ ,स्थापना 1928
Q8.दलित व सामाजिक दूरियां दूर करने के लिए जयपुर हरिजन विधेयक 1947 जयपुर में विधानसभा में कब पारित हुआ था ?
A.अगस्त 1947
b.जनवरी 1947
c.अगस्त 1946
d.26जनवरी 1950
ANS A.अगस्त 1947
Q9.कामायचा का सम्बंध किस जाति है ?
A.भील
b.गरासिया
c.मांगणियार
d.रैबारी
ANS c.मांगणियार
Q10. बिजोलिया किसान आंदोलन संबंधित गलत को चुने ?
A.यह 1897 में शुरू हुआ था
b.नेतृत्व - साधु सीताराम दास ने किया था
c.किशन सिंह ने 64 प्रकार के टैक्स लगाऐ थे
d.किशन सिंह में 1903 में चवरी कर लगाया 5रुपए का
ANS c.किशन सिंह ने 64 प्रकार के टैक्स लगाऐ थे
Q11. 1857 की क्रान्ति से सम्बंधित गलत चुने ?
A.लोकदेवी - सुगाली माता
b.लोकदेवता - डुंगरजी, जवाहर जी
c.लोकगीत - पयामे आजादी
d.प्रतीक चिन्ह - चपाती ओर कमल का फूल
e.भामाशाह - जमनालाल बजाज
ANS e.भामाशाह - जमनालाल बजाज
Q12. राजस्थान में रियासती सचिवालय की स्थापना कब हुई ?
A.5जुलाई 1947
b.5जून 1957
c.6जून 1946
d.15अगस्त 1947
ANS A.5जुलाई 1947
Q13.नीमू चाणा हत्याकांड से सम्बंधित गलत चुने ?
A.नीमू चाणा हत्याकांड -14मई 1925
b.महात्मा गांधी में यंग इंडिया पत्र में दोहरी डायर शाही कहा
c.रियासत समाचार ,पुकार समाचार पत्र में प्रकाशित हुआ
d.राजस्थान का पहला जलियाबाग हत्याकांड कहा जाता है
ANS d.राजस्थान का पहला जलियाबाग हत्याकांड कहा जाता है
Q14.करणी माता मंदिर जो देशनोक में है, यह किस देवी के रूप में समर्पित है ?
A.लक्ष्मी
b.दुर्गा
c.भवानी
d.काली
ANS b.दुर्गा
Q15.डुंगरपुर के ' एक थंबिया महल ' के चोरों ओर से घेरने वाले चार महलों में से एक नही है ?
A.विजय विलास
b.उदय विलास
c.खुमान विलास
d.विशाल विलास
ANS d.विशाल विलास
Q16.राजस्थान में "मिर्ची बाजार " के रुप में कोनसा मेला एक प्रमुख आकर्षण है ?
A.रामदेवजी का मेला
b.नागौर मेला
c.पुष्कर मेला
d.जोधपुर मेला
ANS b.नागौर मेला
Q17.सर्यमल्ल मिश्रण से सम्बंधित गलत चुने :-
A.रामसिंह हाड़ा के दरबारी थे
b.वंश भास्कर, वीर सतसई, राम रंजाट, धातु रूपावली रचना
c.डिंगल भाषा मे लिखते थे
d.16वी शताब्दी से थे
ANS d.16वी शताब्दी से थे.
Q18.चंबल और माही बेसिन में पाई जाने वाली मिट्टी का प्रकार कोनसा है ?
A.भूरी मटियार दोमट
b.काली मटियार दोमट
c.लाल दोमट
d.भूरी बलुई
ANS b.काली मटियार दोमट
Q19.पलास वन सर्वाधिक कहा पाए जाते है ?
A.उदयपुर
b.राजसमंद
c.प्रतापगढ़
d.भीलवाड़ा
ANS b.राजसमंद
Q20.राजस्थान में सड़क घनत्व से सम्बंधित गलत को चुने ?
A.राजस्थान में total सड़क लम्बाई - 278813 km
b.State highways - 17237 km
c.National highway - 10618km
d.2022-23 के तहत सड़क घनत्व - 65.12Km/100km
ANS d.2022-23 के तहत सड़क घनत्व - 65.12Km/100km
Q21.असंगत को चुने :-लोकदेवता और प्रतीक ?
A.तेजा जी - सर्प
b.देवनारायण जी - सर्प
c.पाबू जी - भाला
d.केसरिया कवर - केसर
ANS d.केसरिया कवर - केसर
Q22.गैब सागर झील के निकट गागली नदी के तट पर कालीबाई और नाना बाई खांट का अंतिम संस्कार किया गया ,वह स्थान कौनसे जिले में है ?
A.प्रतापगढ़
b.डूंगरपुर
c.कोटा
d.बाँसवाड़ा
ANS b.डूंगरपुर
Q23.कटारा और पुनावाड़ा सत्याग्रह आंदोलन का सम्बंध था ?
A.डूंगरपुर
b.प्रतापगढ़
c.बाँसवाड़ा
d.कोटा
ANS A.डूंगरपुर
Q24.किसने बागड़ी बोली को भीली बोली कहा है ?
A.जेम्स टॉड
b.गौरीशंकर ओझा
c.ग्रियर्सन
d.गोविंद सिंह
ANS c.ग्रियर्सन
Q25.कच्छी घोड़ी नृत्य करते समय कोनसा गीत गाते है -:
(A) लसकरिया (B) बीन्द (C) रसाला (D) रमगारिया ?
A. A और B
b. B और C
c. C और D
d. A,B,C,D
ANS d. A,B,C,D