RAJASTHAN GK. IMPORTANT QUESTIONS SERIES - 18
Q1. तोरावाटी की पहाड़ियाँ किस क्षेत्र में विस्तृत है ?
A.शेखावाटी
b.मध्य अरावली
c.बूँदी की पहाड़ियाँ
d.अलवर की पहाड़ियाँ
ANS A.शेखावाटी
Q2.राजस्थान में ऊपरमाल के नाम से कौनसा क्षेत्र जाना जाता है ?
A.अजमेर, टोंक, भीलवाड़ा
b.कोटा, बूँदी, झालावाड़
c.जोधपुर, जालौर, बाड़मेर
d.सिरोही, पाली, उदयपुर
ANS b.कोटा, बूँदी, झालावाड़
Q3.कोटा के किस शासक के काल से शिकार के दृश्य कोटा चित्रकला शैली की विशेषता बन गई ?
A.राव माधोसिंह
b.राजा उम्मेदसिंह
c.राजा रामसिंह
d.महाराव भीमसिंह
ANS b.राजा उम्मेदसिंह
Q4.निम्नलिखित में से कौनसी राजस्थानी चित्रकला शैली, चौरापंचसिका शैली से मिलती जुलती है ?
A.किशनगढ़ शैली
b.जोधपुर शैली
c.बीकानेर शैली
d.मेवाड़ शैली
ANS d.मेवाड़ शैली
Q5.बीकानेर चित्रकला व मुगल कला के सामंजस्य का सर्वश्रेष्ठ उदाहरण है ?
A.मेघदूत
b.कमलिनी
c.रसिकप्रिया
d.हंसिनी चित्र
ANS A.मेघदूत
Q6.उस्ताद कहलाने वाले चित्रकारों ने भित्तिचित्र किस नगर में बनाए ?
A.जोधपुर
b.चूरू
c.अजमेर
d.बीकानेर
ANS d.बीकानेर
Q7.राजस्थान की किस उपशैली में शिकार दृश्य चित्रण श्रेष्ठ समझे जाते है ?
A.ढूँढाड़
b.मारवाड़
c.कोटा
d.नाथद्वारा
ANS c.कोटा
Q8.प्रसिद्ध चित्रकार धीमा, मीरबख्श, काशी एवं रामलखन राजस्थान की किस चित्रशैली से सम्बन्धित रहे ?
A.शेखावाटी
b.अलवर
c.देवगढ़
d.उणियारा
ANS d.उणियारा
Q9."अचलदास खींची री वचलिका" है -:
A.चंद्र मोहन प्रकाश
b.शिवदास गाडण
c.मणि मधुकर
d.मधुकर तैलंग
ANS b.शिवदास गाडण
Q10."मींझर" और "लीलटांस" किसके प्रमूख काव्य संग्रह है ?
A.चंद्र मोहन प्रकाश
b.शिवदास गाडण
c.कन्हैयालाल सेठिया
d.मधुकर तैलंग
ANS c.कन्हैयालाल सेठिया
Q11.राजस्थान का एकमात्र शास्त्रीय नृत्य हैं ?
A.कत्थक
b.घूमर
c.तेरहताली
d.अग्नि
ANS A.कत्थक
Q12. राजस्थान का वह नृत्य जो फसल पकने की खुशी में किया जाता हैं ?
A.बम नृत्य
b.खारी
c.कबूतरी
d.चरकुला
ANS A.बम नृत्य
Q13.राजस्थान के किस लोकदेवता को अस्त्र शस्त्र विद्या के ज्ञाता के नाम से जाना जाता है ?
A.वीर बिग्गाजी
b.वीर फत्ता जी
c.वीर खेतलाजी
d.मल्लीनाथ जी
ANS b.वीर फत्ता जी
Q14.संत पीपा अपने गुरु रामानंद जी के साथ गागरोन दुर्ग छोड़कर कहां चले गए थे ?
A.बनारस
b.द्वारिका
c.प्रयागराज
d.उज्जैन
ANS b.द्वारिका
Q15.राजस्थान के वे लोकसंत जिनके भजन गुरु ग्रंथ साहिब में संकलित हैं ?
A.जांभोजी
b.जसनाथ जी
c.संत पीपा
d.संत चरणदास जी
ANS c.संत पीपा