RAJASTHAN G.K. MCQ SERIES -19
Q1.चित्रकला के विकास हेतु कार्यरत 'आयाम तथा कलावृत संस्थान' किस जिले में स्थित है ?
A.जोधपुर
b.अजमेर
c.जयपुर
d.उदयपुर
ANS c.जयपुर
Q2.राजस्थानी चित्रकला का सबसे पहले वैज्ञानिक विभाजन किसने किया ?
A.पंडित द्वारका प्रसाद शर्मा
b.आनन्द कुमार स्वामी
c.सौभागमल गहलोत
d.श्री रायकृष्णदास जी
ANS b.आनन्द कुमार स्वामी
Q3.'राजपूत पेंटिंग' शीर्षक से 1916 ई. में किसने पुस्तक लिखी?
A.रामकृष्ण दास
bडब्ल्यू एच ब्राउन
c.आनन्द कुमार स्वामी
d.एच. सी. मेहता
ANS c.आनन्द कुमार स्वामी
Q4.सावग-पड़िकमण सुत्त चुन्नी (श्रावक प्रतिक्रमण सूत्र चूर्णी) ग्रंथ किसके राजकाल के समय चित्रित हुआ ?
A.मोकल
b.तेजसिंह
c.कुम्भा
d.जयदेव सिंह
ANS b.तेजसिंह
Q5.राजस्थानी चित्रकला का प्राचीनतम केन्द्र माना जाता हैं ?
A.मारवाड़
b.मेवाड़
c.किशनगढ़
d.बूँदी
ANS b.मेवाड़
Q6.अमर सिंह I के शासन में चावण्ड में रागमाला के चित्र किसके द्वारा चित्रित किये गये ?
A.साहबदीन
b.निसारदीन
c.मनोहर
d.निहालचंद
ANS b.निसारदीन
Q7.झालावाड़ शैली की राजपूत पेंटिंग, किस राजपूत पेंटिंग स्कूल का हिस्सा है ?
A.मेवाड़
b.मारवाड़
c.हाड़ौती
d.ढूंढाड़
ANS c.हाड़ौती
Q8.पशु-पक्षियों को किस चित्रण-शैली में विशेष मिला है ?
A.नाथद्वारा
b.बूंदी
c.किशनगढ़
d.अलवर
ANS b.बूंदी
Q9.निम्नलिखित में से कौनसा एक लोक चित्रकला का अंग नहीं है?
A.पथवारी
b.फड़
c.बणी-ठणी
d.सांझी
ANS c.बणी-ठणी
Q10.रूक्नुद्दीन, शाहदीन, रशीद और कासिम किस चित्रकला शैली से सम्बन्धित थे ?
A.किशनगढ़
b.आमेर
c.जोधपुर
d.बीकानेर
ANS d.बीकानेर
Q11.गोपाल, उदय, हुकमा, जीवन चित्रकला की किस शैली से सम्बन्धित थे ?
A.आमेर-जयपुर
b.बीकानेर
c.जोधपुर
d.मेवाड़
ANS A.आमेर-जयपुर
Q12.सोमपुरा शैली जानी जाती है ?
A.मिट्टी के बर्तन के लिए
b.चमड़े के लिए
c.चित्रकला के लिए
d.स्थापत्य के लिए
ANS d.स्थापत्य के लिए
Q13.कुदरतसिंह को राजस्थान की किस हस्तकला में योगदान के लिए पद्मश्री पुरस्कार से अलंकृत किया गया है ?
A.ब्लू पॉटरी
b.मीनाकारी
c.कपड़े की छपाई
d.पीतल पर मुरादाबादी काम
ANS b.मीनाकारी
Q14.राजस्थान में कहाँ पर प्रसिद्ध मीनाकारी गहने बनाये जाते हैं ?
A.जयपुर
b.उदयपुर
c.जोधपुर
d.अजमेर
ANS A.जयपुर
Q15.थेवा कला' के लिए प्रसिद्ध परिवार कौन-सा है ?
A.सुथार परिवार
b.शेखावत परिवार
c.गहलोत परिवार
d.सोनी परिवार
ANS d.सोनी परिवार
Q16.दधिमती माता का मंदिर राजस्थान को किस जिले में है ?
A.नागौर
b.जालौर
c.अजमेर
d.पाली
ANS A.नागौर
Q17. बैंगटी' किस संत का पवित्र स्थल है ?
A.देवनारायणजी
b.जाम्भोजी
c.हड़भूजी
d.हरिदासजी
ANS c.हड़भूजी
Q18.धुरमेढ़ी' स्थान किस लोकदेवता से संबंधित है ?
A.रामदेवजी
b.तेजाजी
c.गोगाजी
d.पाबूजी
ANS c.गोगाजी
Q19.लोकदेवता तेजाजी महाराज का पवित्र तीर्थस्थल बाँसी दुगारी कहाँ स्थित है ?
A.नागौर
b.बूँदी
c.बीकानेर
d.झालावाड़
ANS b.बूँदी
Q20.कौनसा लोक नृत्य सिर पर "कई मटके" रखकर किया जाता है ?
A.गैर नृत्य
b.वालर नृत्य
c.भवाई नृत्य
d.चरी नृत्य
ANS c.भवाई नृत्य
Q21."बिलाड़ा का संबंध" किस लोक देवी से हैं ?
A.जीण माता
b.सकराय माता
c.आई माता
d.जिलानी माता
ANS c.आई माता
Q22."मध्य कालीन मेवात" के प्रसिद्ध संत थे ?
A.चरण दास जी
b.लालदास जी
c.मल्ली नाथ जी
d.जसनाथ जी
ANS b.लालदास जी
Q23."कामडिया पंथ" के प्रवर्तक कौन थे ?
A.मल्ली नाथ जी
b.गोगाजी
c.रामदेव जी
d.कल्ला जी
ANS c.रामदेव जी
Q24."जाहर पीर" के नाम से किसे जाना जाता है ?
A.रामदेवजी
b.गोगाजी
c.मल्ली नाथ जी
d.हड़बूजी
ANS b.गोगाजी
Q25.बीकानेर के किस शासक को 'जांगलधर बादशाह' की उपाधि से सम्मानित किया गया ?
A.महाराजा अनूपसिंह
b.महाराजा रायसिंह
c.महाराजा सूरसिंह
d.महाराजा कर्णसिंह
ANS d.महाराजा कर्णसिंह
Nice Questions
ReplyDelete