Q1.राजस्थान की कौन-सी विख्यात लोकदेवी का सम्बन्ध चूहों से है ?
A.शीला माता
b.करणी माता
c.नागणेची माता
d.शीतला माता
ANS b.करणी माता
Q2.‘गींदड़’ नृत्य का सम्बन्ध किस क्षेत्र से है ?
A.ढूंढाड़
b.मेवाड़
c.हाड़ौती
d.शेखावटी
ANS d.शेखावटी
Q3.‘कूद’ नृत्य किस जनजाति का है ?
A.गरासिया जनजाति का
b.कथौड़ी जनजाति का
c.भील जनजाति का
d.मीणा जनजाति का
ANS A.गरासिया जनजाति का
Q4.राजस्थान संगीत नाटक अकादमी कहाँ स्थित है ?
A.जयपुर
b.जोधपुर
c.उदयपुर
d.अजमेर
ANS b.जोधपुर
Q5.निम्न में से किसे मरु भूमि की कोकिला कहा जाता है ?
A.रमाबाई
b.मीराबाई
c.गवरीबाई
d.अल्लाह जिलाई बाई
ANS d.अल्लाह जिलाई बाई
Q6.राजस्थान लोक साहित्य में किस देवी/देवता का गीत सबसे लम्बा है ?
A.जीण माता
b.आई माता
c.मल्लीनाथ जी
d.रामदेवजी
ANS A.जीण माता
Q7.निम्नलिखित में चूरु जिले में ददरेवा ग्राम किससे संबंधित है ?
A.पाबूजी
b.गोगाजी
c.देवनारायण जी
d.हड़बुजी
ANS b.गोगाजी
Q8.निम्नलिखित में सवाई मानसिंह वन्य जीव अभ्यारण कहां स्थित है ?
A.जयपुर
b.धौलपुर
c.करौली
d.सवाई माधोपुर
ANS d.सवाई माधोपुर
Q9.'बिनौटा' संबंधित है ?
A.विवाह से
b.गर्भाधान संस्कार से
c.संन्यास से
d.उपर्युक्त में से कोई नहीं
ANS A.विवाह से
Q10.राजस्थान के रीति-रिवाजों में ‘मौसर’ का संबंध है ?
A.विवाह के अवसर पर प्रतिभोज
b.दहेज का सामान
c.गृहप्रवेश की रस्म
d.मृत्युभोज
ANS d.मृत्युभोज
Q11. मान्य 16 संस्कारों में से कितने संस्कार शिशु के जन्म से पूर्व किए जाते हैं ?
A.2
b.3
c.4
d.5
ANS b.3
Q12.बिखेर (उछाल) रस्म हैं ?
A.खुशी की रस्म
b.शोक की रस्म
c.विवाह की रस्म
d.जन्म की रस्म
ANS b.शोक की रस्म
Q13.बाल विवाह की प्रथा आरम्भ हुई ?
A.मौर्य काल में
b.कुषाण काल में
c.गुप्त काल में
d.हर्षवर्द्धन के काल में
ANS d.हर्षवर्द्धन के काल में
Q14.प्रसिद्ध राजस्थानी गीत 'धरती धोरां री' किसके द्वारा लिखा गया ?
A.कन्हैया लाल सेठिया
b.चन्द्र प्रकाश देवल
c.भगवती लाल व्यास
d.विजयदानं देथा
ANS A.कन्हैया लाल सेठिया
Q15.'सात सहेलियों का मन्दिर' कहाँ स्थित है ?
A.पिलांनी
b.भीनमाल
c.झालरापाटन
d.नागदा
ANS c.झालरापाटन
Q16. घूघरी, केवड़ा आदि लोकगीत किस क्षेत्र से सम्बन्धित हैं ?
A.पर्वतीय क्षेत्र
b.मैदानी क्षेत्र
c.मरूस्थलीय क्षेत्र
d.मेवात क्षेत्र
ANS c.मरूस्थलीय क्षेत्र
Q17.राजस्थान में भेड़ो की कितनी नस्लें पाई जाती है ?
A.पाँच
b. छ:
c. सात
d.आठ
ANS d.आठ
Q18.तगड़ी क्या है ?
A.आभूषण
b. वस्त्र
c.वाद्य यंत्र
d.लकड़ी का खिलौना
ANS A.आभूषण
Q19.गणगौर त्योंहार कितनी अवधी तक मनाया जाता है ?
A.14 दिन
b.15 दिन
c.18 दिन
d.19 दिन
ANS c.18 दिन
Q20.संगीत ज्ञान के कारण कुम्भा को उपाधि प्राप्त हुई ?
A.संगीतराज
b.अभिनव भरताचार्य
c.दानगुरू
d. हालगुरू
ANS b.अभिनव भरताचार्य
Q21. पक्षियों का स्वर्ग ‘घना पक्षी विहार’ निम्नलिखित में से किस जिले में स्थित है ?
A.अलवर
b.भरतपुर
c.बूंदी
d.कोटा
ANS b.भरतपुर
💥🔥
ReplyDelete