Q1.राजस्थान के तेबारी गाँव में त्रिमुख बावड़ी का निर्माण किसने कराया ?
A.रानी रामरसदे
b.रानी रूपलदे
c.रानी भीमलदे
d.उमादे भटियानी
ANS A.रानी रामरसदे
Q2.राजस्थान में स्थापित पहली सूती वस्त्र मिल का नाम है ?
A.कृष्णा मिल
b.एडवर्ड मिल
c.महालक्ष्मी मिल
d.सार्दुल मिल
ANS A.कृष्णा मिल
Q3. राजस्थान के किस प्रदेश में एन्टिसोल समूह की मृदा मिलती है ?
A.पूर्वी
b.पश्चिमी
c.दक्षिण-पूर्वी
d.दक्षिणी
ANS b.पश्चिमी
Q4. राजस्थान का राज्य पुष्प है ?
A.कचनार
b.रोहिडा
c.नाग केसर
d.सूरजमुखी
ANS b.रोहिडा
Q5.राजपुताना मध्य भारत सभा की स्थापना कब और कहा पर हुई ?
A.1918, दिल्ली
b.1914, दिल्ली
c.1918,मुंबई
d.1914, मुंबई
ANS A.1918, दिल्ली
Q6.क्रान्ति स्थान और क्रांतिकारी नेतृत्व में असंगत को चुने ?
A.नसीराबाद - बख़्तवार सिंह
b.नीमच - मोहम्मद बेग अली ,हीरालाल
c.कोटा - जयदयाल और मेहराब खान
d.धौलपुर -मोहन गुर्जर और लक्ष्मण चंद्र
ANS d.धौलपुर -मोहन गुर्जर और लक्ष्मण चंद्र
Q7.एनाल्स एंड एंटिक्विटीज ऑफ राजस्थान नामक पुस्तक किसने लिखी ?
A.विन्सेट स्मिथ
b.कर्नल जी. बी. मल्लेसन
c.जेम्स टॉड
d.फिलिप मेसन
ANS c.जेम्स टॉड
Q8.सतीरासो ग्रन्थ के लेखक कौन थे ?
A.सूर्यमल्ल मिश्रण
b.सारंगधर
c.दलपत विजय
d.जाल
ANS A.सूर्यमल्ल मिश्रण
Q9.मुकुंदरा हिल्स राष्ट्रीय उद्यान के बारे में सत्य कथन बताओ ?
A.टाइगर रिजर्व - 9 अप्रैल 2012
b.राष्ट्रीय उद्यान - 9 जनवरी 2013
c.अभयारण्य - 1950
d.पुराना नाम -दर्रा अभयारण्य
ANS d.पुराना नाम -दर्रा अभयारण्य
Q10.सवाई जयसिंह द्वितीय ने किस जाट नेता को 'ब्रजराज' और 'राजा' की उपाधिय - दी थी ?
A.चूड़ामन
b.बदनसिंह
c.रूमा
d.मोकल
ANS b.बदनसिंह
Q11.किस चाहमान (चौहान) शासक ने 12वीं शताब्दी ईस्वी में बीसलपुर की स्थापना की थी ?
A.उदयसिंह द्वितीय
b.राणा साँगा
c.विग्रहराज चतुर्थ
d.राणा हम्मीर सिंह
ANS c.विग्रहराज चतुर्थ
Q12.रणथम्भौर के शासक हम्मीर चौहान की किस वर्ष दिल्ली के सुल्तान जलालुद्दीन खिलजी की सेना के साथ प्रथम बार मुठभेड़ हुई ?
A.1290 ई.
b.1292 ई.
c.1299 ई.
d.1301 ई.
ANS A.1290 ई.
Q13.निम्नलिखित में से कौनसी पुस्तक चौहानों के इतिहास के बारे में जानकारी का स्रोत नहीं है ?
A.सुर्जन चरित्र
b.हम्मीर महाकाव्य
c.पृथ्वीराज विजय
d.हर्ष चरित
ANS d.हर्ष चरित
Q14.चौहान वंश के संस्थापक सहसमल की राजधानी क्या थी ?
A.चन्द्रावती
b.अचलगढ़
c.सिरोही
d.शिवगंज
ANS c.सिरोही
Q15.अलाउद्दीन खिलजी ने किस दुर्ग को जीतकर उसका नाम खैराबाद रखा ?
A.सिवाणा दुर्ग
b.जोधपुर दुर्ग
c.रणथम्भौर दुर्ग
d.चित्तौड़ दुर्ग
ANS A.सिवाणा दुर्ग
Q16.'हुन्जा' नामक घोड़ा किसका था ?
A.मेवाड़ के राणा प्रताप
b.बूँदी के उम्मेद सिंह
c.आमेर के मानसिंह
d.मारवाड़ के मालदेव
ANS b.बूँदी के उम्मेद सिंह
Q17.जालौर के अलाउद्दीन का समकालीन शासक कौन था ?
A.शीतलदेव
b.कान्हड़देव
c.महलकदेव
d.बीसलदेव
ANS b.कान्हड़देव
Q18.निम्न में से कौन सा शासक जालोर के चौहान वंश से संबंधित नहीं था ?
A.वत्सराज
b.कीर्तिपाल
c.समय सिंह
d.उदय सिंह
ANS A.वत्सराज
Q19.रणथम्भौर की विजय के उपरान्त अलाउद्दीन खिलजी ने इस दुर्ग को किसके अधिकार में सौंपा था ?
A.उलुगखान
b.नुसरतखान
c.अकातखान
d.
ANS A.उलुगखान
Q20.प्रतिहारों की कौनसी शाखा सर्वाधिक पुरातन मानी जाती है ?
A.जालौर
b.मण्डौर
c.मारवाड़
d.उज्जैन
ANS b.मण्डौर
Q21.राजा नागभट्ट द्वितीय का संबंध निम्नलिखित में से किस राजवंश से था ?
A.प्रतिहार
b.चालुक्य
c.राष्ट्रकूट
d.पाल
ANS A.प्रतिहार
Q22.ओसियाँ में महावीर स्वामी को समर्पित जैन मंदिर का निर्माण किस राजा के काल में हुआ ?
A.वत्सराज प्रतिहार
b.नागभट्ट प्रथम
c.देवपाल
d.त्रिलोचन पाल
ANS A.वत्सराज प्रतिहार
Q23.आदि वराह की उपाधि जिस राजपूत शासक ने धारण की, वह है ?
A.परमार भोज
b.मिहिर भोज
c.पृथ्वीराज चौहान
d.विग्रहराज चतुर्थ
ANS b.मिहिर भोज
Q24.मण्डौर के प्रतिहार वंश से सम्बन्धित प्रारम्भिक शासक का नाम था ?
A.नागभट्ट प्रथम
b.वत्सराज
c.रामभद्र
d.महेन्द्रपाल
ANS A.नागभट्ट प्रथम
Q25.प्रतिहार शासकों में 'रोहिलद्धि' के नाम से जाना जाता था ?
A.रज्जिल
b.मिहिर भोज
c.हरिश्चंद्र
d.महेन्द्र पाल
ANS c.हरिश्चंद्र