RAJASTHAN KE LOKGEET
Q1.लांगुरिया लोक गीत है ?
a.विवाह गीत
b.होली गीत
c.प्रेम गीत
d.भक्ति गीत
ANS d.भक्ति गीत
Q2.चारबैत जो राजस्थान की प्रचलित लोकगायन शैली है ,कहां की प्रसिद्ध है ?
A.जैसलमेर
b.टोंक
c.बांसवाड़ा
d.श्रीगंगानगर
ANS b.टोंक
Q3.'ओल्यूं' राजस्थानी लोक जीवन के किस अवसर से सम्बन्धित है ?
A.पुत्र जन्मोत्सव गीत
b.पुत्री विवाह का विदाई गीत
c.होली पर किया जाने वाला लोक नृत्य
d.बारात की आगवानी का गीत
ANS b.पुत्री विवाह का विदाई गीत
Q4.विवाह में गाली गीत को क्या कहा जाता है ?
A.पीठी गीत
b.पीपली गीत
C.सुपणा गीत
d.सींठणा/ सींठणी गीत
ANS d.सींठणा/ सींठणी गीत
Q5.राजस्थान का राज्य गीत केसरिया बालम के माध्यम से संदेश दिया जाता है ?
A.पति के आने का संदेश
b.युद्ध में वीर गति प्राप्त करने का संदेश
c.विवाह से पूर्व मिलने का संदेश
d.कोई नहीं
ANS A.पति के आने का संदेश
Q6.वर को जादू-टोने से बचाने के लिए कौनसे गीत गाये जाते है ?
A.कलाली गीत
b.कामण गीत
c.काजलियाँ गीत
d.पणिहारी गीत
ANS b.कामण गीत
Q7.जला' गीत स्त्रियों द्वारा कब गाया जाता है ?
A.कुँआ पूजन के समय
b.जलझूलनी एकादशी के अवसर पर
c.वर की बारात का डेरा देखने जाने पर
d.तीज पूजन के अवसर पर
ANS c.वर की बारात का डेरा देखने जाने पर
Q8.मेवाड़ में भील स्त्री पुरुषों द्वारा मिलकर गाये जाने वाला गीत है ?
A.केवड़ा गीत
b.हरसीढो गीत
c.हरजस गीत
d.गोरबंद गीत
ANS b.हरसीढो गीत
Q9.झोरावा लोकगीत कहां का प्रसिद्ध है ?
A.अजमेर
b.बाड़मेर
c.जैसलमेर
d.जोधपुर
ANS c.जैसलमेर
Q10.बिरहनी स्त्री द्वारा अपने प्रियतम को याद करते समय कौनसा गीत गाया जाता है ?
A.पवाड़ा
b.कुरंजा
c.कुकड़ी
d.बन्ना बन्नी
ANS b.कुरंजा