Q1.मांसपेशी को हड्डी से जोड़ने वाले ऊत्तक को क्या कहते हैं ?
A.श्वेत तंतु
b.अतराकाशी द्रव
c.टेंडन
d.लिगामेंट
ANS c.टेंडन
Q2.मानव रक्त के ph का अनुमानित मान क्या हैं ?
A.7.4
b.8
c.7.9
d.6.1
ANS A.7.4
Q3.प्लाज्मा में जल का प्रतिशत होता है ?
A.60%
b.70%
c.80%
d.90%
ANS d.90%
Q4.श्वेत प्लेग को आमतौर पर किस नाम से जाना जाता हैं ?
A.टाइफाइड
b.मलेरिया
c.क्षय रोग
d.प्लेग
ANS c.क्षय रोग
Q5.घेंघा नामक रोग किसकी कमी के कारण होता है ?
A.जिंक
b.कैल्शियम
c.आयोडीन
d.लोहा
ANS c.आयोडीन
Q6.RBC का कब्रिस्तान का कहते हैं ?
A.यकृत
b.अस्थि मज्जा
c.प्लीहा
d.परिशोधिका
ANS c.प्लीहा
Q7.मानव शरीर के किस भाग में सबसे अधिक संख्या में पसीने की ग्रंथियां मौजूद होती हैं ?
A.माथा
b.प्रकोष्ठ
c.हाथ की हथेली
d.पीठ
ANS c.हाथ की हथेली
Q8.हेपेटाइटिस एक बीमारी के लिए एक सामान्य शब्द है जो किसके कारण होता है ?
A.Virus
b.Bacteria
c.Parasites
d.All the above
ANS A.Virus
Q9.निम्नलिखित में से कौनसा एक संचारी रोग है ?
A.अस्थमा
b.स्कर्वी
c.खसरा
d.मधुमेह
ANS c.खसरा
Q10.निम्न में से सबसे कमजोर बल हैं ?
A.गति बल
b.गुरूत्वाकर्षण बल
c.द्रव्यमान
d.नाभिकीय बल
ANS b.गुरूत्वाकर्षण बल
Q11.निम्नलिखित में से किसके अणुओं के बीच आकर्षण बल अधिकतम होती हैं ?
A.द्रव
b.गैस
c.प्लाज्मा
d.ठोस
ANS d.ठोस
Q12.CNG का मुख्य घटक क्या हैं ?
A.मीथेन
b.ब्यूटेन
c.एथेन
d.प्रोपेन
ANS A.मीथेन
Q13.एकमात्र अधातु जिसे क्षारीय धातुओं के साथ रखा जाता हैं ?
A.रूबिडीयम
b.सीजियम
c.हाइड्रोजन
d.फ्रैन्शियम
ANS c.हाइड्रोजन
Q14.क्विक सिल्वर किसे कहा जाता हैं ?
A.पारा
b.सोना
c.तांबा
d.ब्रोमीन
ANS A.पारा
Q15. हाइड्रोक्लोरिक एसीड किस अंग में स्रावित होता है ? ]
A.यकृत
b.आँत
c.अमाशय
d.अग्नाशय
ANS c.अमाशय
Q16.वैश्विक ताप की वृद्धि के लिए निम्न में से कौन-सी गैस का योगदान अधिकतम है ?
A.मिथेन
b.कार्बन डाइऑक्साइड
c.क्लोरो फ्लोरो कार्बन
d.नाइट्रस ऑक्साइस
ANS b.कार्बन डाइऑक्साइड
Q17.मानव शरीर में किस तत्व का प्रतिशत सबसे अधिक होता है ?
A.नाइट्रोजन
b.हाइड्रोजन
c.ऑक्सीजन
d.कार्बन
ANS c.ऑक्सीजन
Q18.अफ़ीम किस श्रेणी की दवा के अन्तर्गत आता है ?
A.अवसादकारी
b.ऊत्तेजक
c.विभ्रांतकारक
d.इसमें से कोई नही
ANS A.अवसादकारी
Q19.प्रयोगशाला में सर्वप्रथम DNA का संश्लेषण किया ?
A.हरगोविंद खुराना
b.मैडम क्यूरी
c.न्यूटन
d.रॉबर्ट हुक
ANS A.हरगोविंद खुराना
Q20.किस शैवाल से आयोडीन प्राप्त होता हैं ?
A.लैमोनेरिया
b.क्लोरोफाइसी
c.फियोफाइसी
d.रोडोफाइसी
ANS A.लैमोनेरिया