SCROLL DOWN FOR NOTES, QUESTION, CURRENT AFFAIRS ⤵️ SCIENCE IMPORTANT MCQ SERIES -3

SCIENCE IMPORTANT MCQ SERIES -3

 



Q1. मानव शरीर में किस तत्व का प्रतिशत सर्वाधिक होता है ? 


A.नाइट्रोजन

b.कार्बन

c.ऑक्सीजन

d.इनमें से कोई नहीं


ANS c.ऑक्सीजन


Q2. निम्न में से किसे 'स्ट्रेंजर गैस के नाम से भी जाना जाता है ? 


A.क्सीनन

b.नाइट्रस ऑक्साइड

c.आर्गन

d.नियॉन


ANS A.क्सीनन


Q3. निम्नलिखित में से किसे "पर्ल ऐश " के नाम से जाना जाता है ?


A.NaHCO3

b.CaCO3

c.K2CO3

d.Na2CO3


ANS c.K2CO3


Q4. निम्नलिखित में से किस एसिड में ऑक्सीजन नहीं होता है ? 


A.नाइट्रिक एसिड

b.सल्फ्यूरिक एसिड

c.हाइड्रोक्लोरिक एसिड

d.उपरोक्त सभी


ANS c.हाइड्रोक्लोरिक एसिड


Q5. कृत्रिम बारिश बनाने या बादल छाने में सबसे अधिक इस्तेमाल किए जाने वाले रसायन हैं ?


A.सिल्वर आयोडाइड (Agl)

b.सोडियम क्लोराइड (NaCl)

c.सूखी बर्फ ( जमा हुआ CO2)

d.उपरोक्त सभी


ANS d.उपरोक्त सभी


Q6. एनाल्जेसिक के रूप में उपयोग किए जाने वाले हलोजन का नाम बताएं ?


A.ब्रोमीन

b.आयोडीन

c.क्लोरीन

d.फ्लोरीन


ANS A.ब्रोमीन


Q7. हीलियम के नाभिक में होता है ?


A.केवल एक प्रोटॉन

b.दो प्रोटॉन

c.दो प्रोटॉन और दो न्यूट्रॉन

d.एक प्रोटॉन और दो न्यूट्रॉन


ANS c.दो प्रोटॉन और दो न्यूट्रॉन


Q8. मरकरी सल्फाइड का सामान्य नाम क्या है ? 


A.पोटाश एलुम

b.वर्मिलियन

c.मोहर साल्ट

d.मार्श गैस


ANS b.वर्मिलियन


Q9. सोडियम बाइकार्बोनेट को अत्यधिक गर्म करने पर कौन सा उत्पाद बनता है ? 


A.सोडियम कार्बोनेट

b.सोडियम हाइड्रोक्साइड

c.सोडियम पेरोक्साइड

d.सोडियम मोनोऑक्साइड


ANS A.सोडियम कार्बोनेट


Q10. जब एक व्यक्ति वृद्ध हो जाता है, तो सामान्यतया उसका रक्त का दाब ? 


A.घट जाता है

b.बदलता रहता है।

c.उतना ही रहता है

d.बढ़ जाता है


ANS A.घट जाता है


Q11. आँखों की दूरदृष्टि की बीमारी किसके कारण होती है ? 


A.रेटिना के छोटा होने से

b.नेत्रगोलक के छोटा होने से

c.पुतली के फैलने से

d.इनमें से कोई नहीं


ANS b.नेत्रगोलक के छोटा होने से


Q12. सिल्वर तथा कॉपर ऊष्मा के ? 


A.सबसे अच्छे चालक हैं

b.कम चालक हैं

c.अचालक हैं

d.सबसे अच्छे कुचालक है


ANS A.सबसे अच्छे चालक हैं


Q13.मैग्नीशियम के दहन से जो उत्पादक बनते हैं वह ?


A.अम्लीय है

b.उदासीन है

c.क्षारीय है

d.सभी


ANS  c.क्षारीय है


Q14. आयनिक यौगिक के गलनांक एवं क्वथनांक ?


A.निम्न होते हैं

b.उच्च होते हैं

c.सामान्य होते हैं

d.सभी कथन सत्य है


ANS b.उच्च होते हैं


Q15. कौन-सा धातु जल में डालने पर तैरने लगता है ? 


A.निकेल

b.मैग्नीशियम

c.पोटेशियम

d.कैल्सियम


ANS d.कैल्सियम


Q16. कौन-सी धातु है जो अधिक ताप पर भी ऑक्सीजन से अभिक्रिया नहीं करती है ?


A.लोहा

b.सोना

c.पोटेशियम

d.ऐलुमिनियम


ANS b.सोना


Q17. एलुमिना का विद्युत अपघटन करने पर एनोड पर कौन सी गैस जमा होती है ? 


A.हाइड्रोजन गैस

b.नाइट्रोजन गैस

c.कार्बन डाईऑक्साइड गैस

d.ऑक्सीजन गैस


ANS d.ऑक्सीजन गैस


Q18. अंगूर का किण्वन करना एक ? 


A.रासायनिक परिवर्तन है

b.भौतिक परिवर्तन है

c.रासायनिक और भौतिक परिवर्तन दोनों है

d.इनमें से कोई नहीं


ANS A.रासायनिक परिवर्तन है


Q19. जिंक तथा लेड, कॉपर की अपेक्षा ? 


A. कम क्रियाशील है

b.अधिक क्रियाशील है

c.समान क्रियाशील है

d.इनमें से कोई नहीं


ANS b.अधिक क्रियाशील है


Q20. दानेदार जस्ता पर तनु सल्फ्यूरिक अम्ल डालने पर कौन-सा गैस उत्सर्जित होता है ? 


A.हाइड्रोजन गैस

B.सल्फर डाइऑक्साइड

C.ऑक्सीजन गैस

D.कोई गैस नहीं


ANS A.हाइड्रोजन गैस


Q21. पोधें में गैसों के आदान-प्रदान के लिए रहते हैं ? 


A.जड़

b.टहनी

c.रंध्र

d.तना


ANS c.रंध्र


Q22. जीवनचक्र की दृष्टि से पौधे का सबसे महत्वपूर्ण अंग कौनसा है ?

 

A.तना

b.जड़

c.पुष्प

d.पत्ती


ANS c.पुष्प


Q23. कौन-सा कोशिकांग DNA रखता है ?

 

A.माइटोकॉण्ड्रिया

b.लाइसोसोम

c.सेन्ट्रिओल

d.गोलजीकाय


ANS A.माइटोकॉण्ड्रिया


Q24. 80% से अधिक सेल में पाया जाने वाला पदार्थ क्या है ? 


A.जल

b.खनिज

c.प्रोटीन

d.चर्बी


ANS A.जल


Q25. विटामिन शब्द किसने प्रतिपादित किया है ? 


A.मेण्डल

b.पाश्चर

c.लेनेक

d.फन्क


ANS d.फन्क


Q26. पेड़ों की पत्तियों में पाया जाने वाला हरा पदार्थ क्या कहलाता है ? 


A.नाइट्रोजन

b.क्लोरोफिल

c.कैल्सियम

d.हिमोग्लोबिन


ANS b.क्लोरोफिल


Q27. खैरा रोग किसके कारण होता है ? 


A.विषाणु के कारण

b.जस्ता की कमी के कारण

c.जीवाणु के कारण

d.उपर्युक्त सभी


ANS b.जस्ता की कमी के कारण


Q28. पेड़ व पौधें का खाना तैयार करने की प्रक्रिया क्या कहलाती है ? 


A.फोटोसिन्थेसिस

b.मेटाबोलिक सिन्थेसिस

c.कार्बोहाइड्रोलिसिस

d.इनमें से कोई नहीं


ANS A.फोटोसिन्थेसिस

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.