SCIENCE MCQ SERIES - 1
Q1.प्रकाश संश्लेषण के लिए आवश्यक है ?
A.कार्बन डाई ऑक्साइड
b.क्लोरोफिल
c.सूर्य का प्रकाश
d.उपरोक्त सभी
ANS d.उपरोक्त सभी
Q2.क्लोरोफिल प्रकाश मे कौनसे रंग को ग्रहण करता है ?
A.बैगनी
b.नीला
c.लाल
d.उपरोक्त सभी
ANS d.उपरोक्त सभी
Q3.किस रोग के कारण पत्तियों मे चितकबरापन तथा बौनापन के लक्षण प्रदर्शित होते है ?
A.तम्बाकू का मोजेक रोग
b.पोटेटो मोजेक
c.धान का अंगमारी रोग
d.इनमें से कोई नहीं
ANS b.पोटेटो मोजेक
Q4.कोशिका में पाया जाने वाला आनुवांशिक पदार्थ है ?
A.RNA
b.DNA
c.प्रोटीन
d.कार्बोहाइड्रेट
ANS b.DNA
Q5.पादप हार्मोन जिबरेलिन्स की खोज किसने की थी ?
A.मिलर
b.डार्विन ने
c.कुरोसावा ने
d.मैक्स वेल
ANS d.मैक्स वेल
Q6.निम्न मे से गैसीय रूप मे पाया जाना वाला पादप हार्मोन है ?
A.फ्लोरिजेन्स
b.एबसिसिक एसिड
c.एथिलीन
d.इनमें से कोई नही
ANS c.एथिलीन
Q7.गेहूं का वैज्ञानिक नाम है ?
A.पाइसम सटाइवम
b.ट्रिटिकम एस्टीवम
c.ओराइजा सटाइवा
d.इनमें से कोई नहीं
ANS b.ट्रिटिकम एस्टीवम
Q8.'जम्पिंग जीन' का सिद्धांत किसने प्रस्तुत किया था ?
A.ग्रिगर मेन्डल ने
b.मॉरगन ने
c.वॉटसन और क्रिक
d.बार्बरा मैक्लिन्टॉकने
ANS d.बार्बरा मैक्लिन्टॉकने
Q9.अनुप्रस्थ तरंगे किस माध्यम में उत्पन्न की जा सकती हैं ?
A.गैस में
b.सिर्फ ठोस में
c.द्रव में
d.तीनों में
ANS b.सिर्फ ठोस में
Q10.न्यूक्लिक अम्ल की खोज किसने की ?
A.फ्रेडरिक मिश्र ने
b.कोसेल ने
c.चारगाफ ने
d.ऑल्टमान ने
ANS A.फ्रेडरिक मिश्र ने
Q11.WHO द्वारा ध्वनी का मान्य स्तर है ?
A.50 DB
b.48 DB
c.46 DB
d.45 DB
ANS d.45 DB
Q12. हड्डियों की विकृति किसके कारण होती है ?
A.क्लोरिन
b.बेरियम
c.फ्लोराइड
d.सभी
ANS c.फ्लोराइड
Q13.लिवर सोरोसिस बीमारी किस धातु के प्रभाव से हुई ?
A.पारा
b.निकल
c.लौह
d.आर्सेनिक
ANS c.लौह
Q14.टिनिटस किस प्रदूषण के कारण होता है ?
A.शोर
b.जल
c.वायु
d.मृदा
ANS A.शोर