SCROLL DOWN FOR NOTES, QUESTION, CURRENT AFFAIRS ⤵️ WEEKLY C.A OF NATIONAL & INTERNATIONAL (19 MAY - 25 MAY)

WEEKLY C.A OF NATIONAL & INTERNATIONAL (19 MAY - 25 MAY)

 



Q1. राज्य का पहला ऑटोनॉमस इंजीनियरिंग शिक्षण संस्थान कौन-सा बना है ? 


A. MBM विश्वविद्यालय, जोधपुर

b.बिट्स पिलानी, झुंझुनूँ

c.स्वामी केशवानन्द इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नॉलोजी, जयपुर

d.बीकानेर तकनीकी विश्वविद्यालय, बीकानेर


ANS c.स्वामी केशवानन्द इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नॉलोजी, जयपुर


Q2.सोलर इंजीनियर प्रशिक्षण के लिए बेयरफुट कॉलेज, तिलोनिया में किस देश की महिलाओं को प्रशिक्षित किया जा रहा है ?

 

A.श्रीलंका

b.घाना

c.ऑस्ट्रेलिया

d.दक्षिण अफ्रीका


ANS d.दक्षिण अफ्रीका


Q3. राजस्थान की किस खिलाड़ी ने पेरिस पैरा ओलंपिक 2024 के लिए क्वालीफाई किया है ? 


A.पूजा पूनिया

b.अनिता चौधरी

c.अवनि लेखरा

d.प्रियंका शर्मा


ANS b.अनिता चौधरी


Q4. राजस्थान राज्य शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद् ने किस कक्षा वर्ग के छात्रों के लिए आत्म-सम्मान और शारीरिक आत्मविश्वास पर एक पाठ्यक्रम शुरू किया है ? 


A.कक्षा 10 से 12 तक

b.कक्षा 8 से 10 तक

c.कक्षा 6 से 8 तक

d.कक्षा 5 से 8 तक


ANS c.कक्षा 6 से 8 तक


Q5. कज़ाख्स्तान में आयोजित यूथ एशियन बॉक्सिंग चैंपियनशिप में राज्य की निशा गुलेरिया ने कौन-सा पदक जीता है ? 


A.स्वर्ण पदक

b.रजत पदक

c.काँस्य पदक

d.उपर्युक्त में से कोई नहीं


ANS A.स्वर्ण पदक


Q6. सुप्रीम कोर्ट ने अरावली पर्वतमाला में हो रहे अवैध खनन से जुड़े मामले में राजस्थान सहित कितने राज्यों को दो महीने में रिपोर्ट पेश करने के निर्देश दिए हैं ?


A.4 राज्य

b.3 राज्य

c.5 राज्य

d.2 राज्य


ANS A.4 राज्य


Q7.राजस्थान का पहला कॉमन फैसिलिटी सेंटर (CFC) कहाँ बन रहा है ? 


A.भिवाड़ी, खैरथल-तिजारा

b.सीतापुरा, जयपुर

c.बोरानाडा, जोधपुर

d.तिंवरी, जोधपुर


ANS A.भिवाड़ी, खैरथल-तिजारा


Q8. हाल ही में भारतीय सामाजिक विज्ञान अनुसंधान परिषद् (ICSSR) के के साथ मिलकर किसने बाल विवाह में फंसे बच्चों पर विश्व का पहला शोध किया है ? 


A.डॉ. अल्पना काटेजा

b.डॉ. राजेन्द्र सिंह

c.डॉ. रूमा देवी

d.डॉ. कृति भारती


ANS d.डॉ. कृति भारती


Q9. इंटरनेशनल ऑर्गनाइज़ेशन फॉर माइग्रेशन द्वारा जारी 'वर्ल्ड माइग्रेशन रिपोर्ट 2024' के अनुसार भारत के किस राज्य से आंतरिक प्रवास पर जलवायु का गहरा प्रभाव पड़ा है ? 


A.उत्तर प्रदेश

b.मध्य प्रदेश

c.राजस्थान

d.उपर्युक्त सभी


ANS d.उपर्युक्त सभी


Q10.राज्य वन विभाग 23 मई 2024 को " वाॅटर हाॅल विधि " से किस जैविक पार्क में इस वर्ष की वन्यजीव जनगणना करेगा ?


A.सज्जनगढ़ जैविक उद्यान, उदयपुर

b.नाहरगढ़ जैविक उद्यान, जयपुर

c.बंध बारेठा जैविक उद्यान, भरतपुर

d.डेजर्ट नेशनल पार्क, जैसलमेर


ANS d.डेजर्ट नेशनल पार्क, जैसलमेर


Q11.राजस्थान टूरिज़्म को बढ़ावा देने के लिए पर्यटन विभाग द्वारा किस नए पर्यटन सहायता बल की तैनाती की जाएगी ? 


A.पर्यटन गाइड सहायता बल

b.पर्यटन महिला सहायता बल

c.पर्यटन पुरुष सहायता बल

d.उपर्युक्त में से कोई नहीं


ANS b.पर्यटन महिला सहायता बल


Q12. उत्तरी भारत में वायु प्रदूषण और स्वास्थ्य प्रभावों पर किस संस्थान द्वारा किया गया अनुसंधान प्रसिद्ध "नेचर" जर्नल में प्रकाशित हुआ है ?


A.MBM विश्वविद्यालय, जोधपुर

b.AIIMS, जोधपुर

c.IIT, जोधपुर

d.इनमें से कोई नहीं


ANS c.IIT, जोधपुर


Q13. चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग ने मौसमी बीमारियों की मॉनिटरिंग हेतु कौन-सा एप लॉन्च किया है ?

 

A.नेवा एप

b.ODK एप

c.उत्कर्ष किसान एप

d.PCTS एप


ANS b.ODK एप


Q14. देश का सबसे बड़ा गोबर आधारित बायोगैस प्लांट कहाँ स्थापित किया गया है ? 


A.बीकानेर

b.जोधपुर

c.जयपुर

d.कोटा


ANS d.कोटा


Q15. देश का पहला निर्यात संवर्द्धन औद्योगिक पार्क की स्थापना निर्माण कहाँ किया गया था ?


A.जयपुर के निकट सीतापुर

b.बंगलौर

c.मुम्बई (बान्द्रा)

d.नोएडा (उत्तर प्रदेश)


ANS A.जयपुर के निकट सीतापुर


Q16. भारतीय वन्यजीव संस्थान की हालिया रिपोर्ट के अनुसार, भारत में गंगा डॉल्फ़िन की संख्या सबसे अधिक किस राज्य में है ? 


 A.Uttarakhand

 b. Uttar Pradesh

 c.Bihar

 d.Madhya Pradesh


ANS  b. Uttar Pradesh


Q17. मई 2024 में किन तीन देशों ने फिलिस्तीन को एक स्वतंत्र देश के रूप में मान्यता देने की घोषणा की है ? 


  A. Norway, Spain, and Finland

  b. Norway, Switzerland, and Ireland

  c. Norway, Spain, and Brazil

  d. Norway, Spain, and Ireland


ANS   d. Norway, Spain, and Ireland


Q18. मई 2024 में, किस कंपनी ने श्रीलंका को 100 ऑक्टेन प्रीमियम ईंधन ‘XP100’ की पहली खेप निर्यात की ? 


 A. हिंदुस्तान पेट्रोलियम

 b. इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन

 c. तेल और प्राकृतिक गैस निगम

 d. रिलायंस पेट्रोलियम


ANS  b. इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन


Q19. हाल ही में अब तक का सबसे तेज़ और सबसे शक्तिशाली AI मॉडल ‘जीपीटी-4o’ किसने लॉन्च किया है ? 


A.अमेजन

b.माइक्रोसॉफ्ट

c.गूगल

d.ओपन एआई


ANS d.ओपन एआई


Q20. हाल ही में यूनिसेफ की मदद से विकसित आपदा प्रबंधन प्लेटफॉर्म ‘DRIMS’ किसने लॉन्च किया है ? 


A.ओडिशा

b.पश्चिम बंगाल

c.बिहार

d.असम


ANS d.असम


Q21.विश्व पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप कहाँ आयोजित की जा रही है ? 


A. टोक्यो, जापान

b. कोबे, जापान

c.ओसाका, जापान

d. हिरोशिमा, जापान


ANS b. कोबे, जापान


Q22. हाल ही में अंतर्राष्ट्रीय संग्रहालय दिवस 2024 कब मनाया गया है ? 


A.16 मई

b.17 मई

c.18 मई

d.19 मई


ANS c.18 मई


Q23.  हाल ही में (अप्रैल 2024 में) एक्सिस कैपिटल लिमिटेड के प्रबंध निदेशक (एमडी) और मुख्य कार्यकारी अधिकारी के रूप में किसे नियुक्त किया गया है ?


A.पराग गुडे

b.अतुल मेहरा

c.राजेश कुमार

d.राकेश शर्मा


ANS b.अतुल मेहरा


Q24.  वैश्विक ऊर्जा थिंक टैंक एम्बर के ग्लोबल इलेक्ट्रिसिटी रिव्यू 2024 में भारत को वैश्विक स्तर पर कौनसा स्थान मिला है ? 


A.पहला

b.दूसरा

c.तीसरा

d.चौथा


ANS c.तीसरा


Q25. हाल ही में किस राज्य के राज्यपाल पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगा है ? 


A.उत्तर प्रदेश

b.मध्य प्रदेश

c.राजस्थान

d.पश्चिम बंगाल


ANS d.पश्चिम बंगाल

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.