SCROLL DOWN FOR NOTES, QUESTION, CURRENT AFFAIRS ⤵️ RAJASTHAN G.K. MCQ (SERIES -25)

RAJASTHAN G.K. MCQ (SERIES -25)

 


Q1. राणा कुम्भा को किस वाद्ययंत्र में दक्षता हासिल थी ? 


A.सितार

b.वीणा

c.तार शहनाई

d.संतूर


ANS b.वीणा


Q2. रसिक -रत्नावली के लेखक थे ? 


A.नागरीदास

b.माधोदास दधवाड़िया

c.कवि हरिषेण

d.नर हरिदास


ANS d.नर हरिदास


Q3. चौथ माता का आराध्य स्थल कौनसे जिले में हैं ? 


A.भीलवाड़ा

b.जयपुर

c.कोटा

d.सवाई माधोपुर


ANS d.सवाई माधोपुर


Q4. रेगिस्तान में वर्षा ऋतु में बनने वाली अस्थायी झीलें कहलाती हैं ? 


A.बीहड़

b.खादर

c.रन

d.बांगड़


ANS c.रन


Q5. ' मारवाड़ का प्रताप ' किसे कहा जाता हैं ? 


A.मोटा राजा उदयसिंह

b.राव मालदेव

c.राव चंद्रसेन

d.कर्ण सिंह


ANS c.राव चंद्रसेन


Q6. 'मुगल बादशाह अपनी विजयों में से आधी के लिए राठौड़ों की एक लाख तलवारों के अहसानमंद थे' ये कथन हैं ?

 

A.ग्राउस

b.प्लूटार्क

c.कर्नल टॉड

d.तबरी


ANS c.कर्नल टॉड


Q7. मेवाड़ के उद्वारक के रूप में किन्हें जाना जाता हैं ? 


A.रावल रतनसिंह

b.राणा सांगा

c.राणा हम्मीर

d.महाराणा कुम्भा


ANS c.राणा हम्मीर


Q8. राजस्थान का जिब्राल्टर किस दुर्ग को कहा जाता हैं ? 


A.कुंभलगढ़

b.चित्तौड़गढ़

c.तारागढ़

d.लालगढ़


ANS c.तारागढ़


Q9."बादशाह ने मेवाड़ के राणा को आपस के समझौते से अधीन किया था, न कि बल से।" ये कथन किसने कहा ? 


A.कर्नल जेम्स टॉड

b.सर टॉमस रो

c.डॉ. बेनी प्रसाद

d.सर जे एन सरकार


ANS b.सर टॉमस रो


Q10. मतीरे की राड़ ( युद्ध ) कब हुआ ? 


A.1643

b.1644

c.1645

d.1646


ANS  b.1644


Q11. किशोर सागर झील कंहा स्थित है ? 


A.बूँदी

b.किशनगढ़

c.उदयपुर

d.कोटा


ANS d.कोटा


Q12. कौनसी नदी साम्भर झील मे गिरती है ? 


A.मेंथा

b.कांतली

c.बांडी

d.मानसी


ANS A.मेंथा


Q13. राजस्थान की खारे पानी की झील किस महासागर का अवशेष है ? 


A.प्रशांत

b.टेथिस

c.हिन्द

d.अरब सागर


ANS b.टेथिस


Q14. निम्न में से कौनसा राजप्रसाद ‘छीतर पैलेस’ के नाम से विख्यात है ? 


A.जल महल पैलेस

b.बीजोलाई महल

c.उम्मेद भवन पैलेस

d.शिव निवास पैलेस


ANS c.उम्मेद भवन पैलेस


Q15. राजस्थान में नहर सिंचाई में किस जिले का पहला स्थान है ? 


A.जयपुर

b.गंगानगर

c.उदयपुर

d.भीलवाड़ा


ANS b.गंगानगर


Q16. राजस्थान की किस देशी रियासत ने सर्वप्रथम वन सरंक्षण की योजना लागु की ? 


A.जयपुर

b. कोटा

c.जोधपुर

d.अलवर


ANS c.जोधपुर


Q17. राजस्थान की सबसे प्राचीन प्राकृतिक झील कौन-सी है ? 


A.पुष्कर

b.राजसमंद

c.पिछोला

d.जयसमंद


ANS A.पुष्कर


Q18. चुलिया जल प्रपात किस नदी पर है ? 


A.माही

b.लूणी

c.चंबल

d.सोम


ANS c.चंबल


Q19. बांस मुख्यतः कहां पाया जाता है ? 


A.उदयपुर

 b.अजमेर

 c.प्रतापगढ़

  d.बारां


ANS A.उदयपुर


Q20. जयपुर के किस क्षेत्र मे तेंदुवा सफारी पार्क स्थित है ? 


A.कूकस

 b.मोहनपुरा

 c.झोटवाड़ा

 d.झालाना


ANS  d.झालाना


Q21. हटुंडी (अजमेर) में गांधी आश्रम की स्थापना .................. के द्वारा की गई?


A.अर्जुनलाल सेठी

b.हरिभाऊ उपाध्याय

c.जमनालाल बजाज

d.माणिक्य लाल वर्मा


ANS b.हरिभाऊ उपाध्याय


Q22. मेवाड़ की राजधानी और राजा में असंगत को चुने :- 


A.नागदा - कालभोज/ बप्पा रावल

b.आहड़ - अल्लट

c.चितोरगढ़ - रावल जैत्र सिंह व कुंभा

d.कुम्भलगढ़ - महाराणा प्रताप


ANS c.चितोरगढ़ - रावल जैत्र सिंह व कुंभा


Q23. राजस्थान मे 0-6 आयु वर्ग मे न्यूनतम लिंगानुपात वाला जिला ? [ जनगणना 2011 ]


A.जयपुर

b.कोटा

c.झुंझुनू

d.सीकर


ANS c.झुंझुनू


Q24.  जयपुर के परकोटा को UNESCO मे शामिल कब किया गया ?


A.2016

b.2017

c.2018

d.2019


ANS d.2019


Q25. निम्न मे से बोलाई तथा रखवाली कर किस जनजाति की द्वारा वसुले गए थे ?


A.भील

b.मीणा

c.गरासिया

d.सहरिया


ANS A.भील

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.