SCROLL DOWN FOR NOTES, QUESTION, CURRENT AFFAIRS ⤵️ WEEKLY C.A OF NATIONAL & INTERNATIONAL (9 JUNE -16 JUNE )

WEEKLY C.A OF NATIONAL & INTERNATIONAL (9 JUNE -16 JUNE )

 



Q1. हाल ही में एलन मस्क ने अपनी स्टारलिंक उपग्रह इंटरनेट सेवा कहाँ प्रारंभ की है ? 


A.सिंगापुर

b.इंडोनेशिया

c.म्यांमार

d.श्रीलंका


ANS b.इंडोनेशिया


Q2. हाल ही में विश्व आर्थिक मंच के यात्रा एवं पर्यटन विकास सूचकांक में भारत को कौनसा स्थान मिला है ? 


A.38वां

b.39वां

c.40वां

d.41वां


ANS b.39वां


Q3. हाल ही में ‘NROL-146 मिशन’ के तहत अगली पीढ़ी के अमेरिकी जासूसी उपग्रहों की लॉन्चिंग किसने की है ? 

A. नासा

b.स्पेसएक्स

c.ब्लू ओरिजिन

d.जाक्सा


ANS b.स्पेसएक्स


Q4. हाल ही में डॉ समीर वी कामत का कार्यकाल एक वर्ष के लिए बढ़ाया गया है, इनका संबंध किससे है ? 


A.डीआरडीओ

b.सेना प्रमुख

c.इसरो

d.लोकपाल


ANS A.डीआरडीओ


Q5. रिलायंस भारत का पहला मल्टीमॉडल लॉजिस्टिक्स पार्क का निर्माण कहाँ प्रारंभ करेगी ? 


A.पुणे

b.चेन्नई

c.कोच्चि

d.मुंबई


ANS b.चेन्नई


Q6. हाल ही में इंस्टीट्यूट फॉर इकोनॉमिक्स एंड पीस के ग्लोबल पीस इंडेक्स 2024 में शीर्ष स्थान किसे मिला है ? 


A.सिंगापुर

b.आयरलैंड

c.आइसलैंड

d.न्यूजीलैंड


ANS c.आइसलैंड


Q7. हाल ही में विस्तारित सदस्यता के साथ पहली ब्रिक्स मंत्रिस्तरीय बैठक कहाँ आयोजित हुई है ? 


A.यूएई

b.ब्राजील

c.चीन

d.रूस


ANS d.रूस


Q8. हाल ही में भारतीय नौसेना ने किस देश के साथ संयुक्त समुद्री अभ्यास ‘जिमेक्स 24’ प्रारंभ किया है ? 


A.जापान

b.यूएसए

c.ऑस्ट्रेलिया

d.इंडोनेशिया


ANS A.जापान


Q9. नई शिक्षा नीति के तहत राजस्थान के स्कूलों में बच्चों की प्रोग्रेस के लिए किस केंद्र की स्थापना की जाएगी ?


A.विद्या संबल

b.विद्या समीक्षा

c.राज शिक्षा

d.राज मूल्यांकन


ANS b.विद्या समीक्षा


Q10. जय नारायण व्यास विश्वविद्यालय, जोधपुर के द्वारा किस पौधे से कैंसर कोशिकाओं को खत्म करने में सफलता प्राप्त की है ?


A.अर्जुन

b.हरड़

c.खजूर

d.तेंदू


ANS b.हरड़


Q11. माउंट आबू, सिरोही में ग्रीष्म महोत्सव का आयोजन कब किया जा रहा है ?


A.14 से 15 जून 2024

b.12 से 15 जून 2024

c.10 से 15 जून 2024

d.14 से 20 जून 2024


ANS A.14 से 15 जून 2024


Q12.  विश्व सूचना समाज शिखर सम्मेलन 2024 और "AI फॉर गुड" वैश्विक शिखर सम्मेलन कहां आयोजित हुए ?


A.जिनेवा

b.कंपाला

c.दुबई

d.पेरिस


ANS A.जिनेवा


Q13. किन खिलाड़ियों ने दिलीप बोस लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार जीता है ? 


A.शुभम गिल और दीप्ति शर्मा

b.नर सिंह और रोहिणी लोखंडे

c.नोवाक जोकोविच और ऐताना बोनमती

d.महेश भूपति और लिएंडर पेस


ANS b.नर सिंह और रोहिणी लोखंडे


Q14. किस संस्थान ने वीएलएसआई और एम्बेडेड सेमीकंडक्टर सिस्टम में रिसर्च के लिए जापान के रेनेसास इलेक्ट्रॉनिक्स कॉर्पोरेशन के साथ समझौता किया है ? 


A.आईआईटी, हैदराबाद

b.आईआईएससी बैंगलोर

c.आईआईटी रुड़की

d.आईआईटी बॉम्बे


ANS A.आईआईटी, हैदराबाद


Q15. किस कंपनी ने यूएई के EDGE समूह के साथ अनुसंधान एवं विकास सुविधाएं स्थापित करने के लिए समझौता किया है ? 


A.हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लि.

b.अडानी डिफेंस एंड एयरोस्पेस

c.रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन

d.महिंद्रा डिफेंस सिस्टम्स लिमिटेड


ANS b.अडानी डिफेंस एंड एयरोस्पेस


Q16. किस बैंक ने MSME क्षेत्र के लिए एक नया 'SME डिजिटल बिजनेस लोन' लॉन्च किया है ? 


A.कर्नाटक बैंक

b.भारतीय स्टेट बैंक

c.यस बैंक

d.इंडियन बैंक


ANS b.भारतीय स्टेट बैंक


Q17. हाल ही में पर्यटकों को घुमाने वाले प्रसिद्ध हथिनी रूपा की मृत्यु के कारण कौन सा स्थल चर्चा में रहा ?


A. झालाना, जयपुर

b. आमेर महल, जयपुर

c. रणथंबोर, सवाई माधोपुर

d. सुंधा माता, जालोर


ANS b. आमेर महल, जयपुर


Q18. देश का दूसरा सबसे बड़ा परमाणु ऊर्जा संयंत्र कहां बन रहा है ?


A. हुगली

b.. माणा

c. बांसवाड़ा

d. पटना


ANS c. बांसवाड़ा


Q19. राजस्थान एसडीजी इंडेक्स (5.0)-2024 कौन सा जिला प्रथम स्थान पर रहा है ?


A. झुंझुनू

b. नागौर

c. सीकर

d. जालौर


ANS A. झुंझुनू


Q20. कतर में आयोजित शूटिंग महिला वर्ग में क्वालीफाई कर पेरिस ओलंपिक के लिए राजस्थान के किस खिलाड़ी का चयन हुआ है ?


A.अंजलि शेखावत

b.महेश्वरी चौहान

c.निशा कंवर

d.मोना अग्रवाल


ANS b.महेश्वरी चौहान


Q21. मॉस्को में आयोजित वुशू स्टार प्रतियोगिता में राजस्थान के किस खिलाड़ी ने स्वर्ण पदक जीता है ?


A.मोनिका तोमर

b.हर्षिता बानो

c.जिज्ञासु वर्मा

d.माया टंडन


ANS c.जिज्ञासु वर्मा


Q22. FIH Hockey Men’s Junior World Cup -2025 का आयोजन किस देश में किया जाएगा ?


A.भारत | India

b.फ्रांस | France

c.पाकिस्तान | Pakistan

d.श्रीलंका | Sri Lanka


ANS A.भारत | India


Q23. प्रतिष्ठित 2024 ऑस्कर अकादमी गोल्ड राइजिंग प्रोग्राम के लिए किसे चुना गया है ? 


A.दीपक शेनॉय

b. नीली बेंदापुडी

c.रघु राम पिल्लरीसेट्टी

d.नेत्रा गुरुराज


ANS d.नेत्रा गुरुराज


Q24. राज्य परिवहन विभाग द्वारा राजस्थान के पहले सरकारी ऑटोमेटिक वाहन टेस्टिंग सेंटर कहाँ बनाए जाएंगे ?

 

A.बीकानेर, अलवर

b.जयपुर, जोधपुर

c.अजमेर, कोटा

d.भरतपुर, सीकर


ANS b.जयपुर, जोधपुर


Q25. अमेरिकी बिजनेस पत्रिका फोर्ब्स ने 2024 के लिए अपनी '30 अंडर 30 एशिया' सूची में जयपुर के किस स्टार्टअप को शामिल किया है ? 


A.गिरनार सॉफ्ट

b.हकदर्शक

c.ईएफ पॉलिमर

d.किराना किंग


ANS c.ईएफ पॉलिमर

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.