Q1. नई दिल्ली में प्रतिष्ठित ईटी गवर्नमेंट पीएसयू लीडरशिप और एक्सीलेंस अवार्ड 2024 के तहत 'डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन में नेतृत्व' श्रेणी में किसे सम्मानित किया गया है ?
A.राज्य आवासन मंडल
b.राज्य चिकित्सा विभाग
c.राजस्थान मेडिकल सर्विसेज कॉर्पोरेशन
d.राज्य प्रदूषण बोर्ड
ANS c.राजस्थान मेडिकल सर्विसेज कॉर्पोरेशन
Q2. आचार्य लक्ष्मीकांत जोशी साहित्य सम्मान 2024 बाल कथा "पृथ्वी ने मांगी चप्पल" के लिए किसे प्रदान किया गया ?
A.डॉक्टर विमल भंडारी
b.मधु आचार्य
c.प्रहलाद सिंह झोरड़ा
d.सोनाली सुथार
ANS A.डॉक्टर विमल भंडारी
Q3. राज्य में स्कूली छात्राओं को आत्मरक्षा के प्रशिक्षण के लिए महिला पीटीआइ को किस मिशन के तहत कमांडो प्रशिक्षण दिया जाएगा ?
A.काली बाई आत्मरक्षा कमांडो
b.कर्मा बाई आत्मरक्षा कमांडो
c.हाड़ी रानी आत्मरक्षा कमांडो
d.रानी लक्ष्मी बाई आत्मरक्षा कमांडो
ANS d.रानी लक्ष्मी बाई आत्मरक्षा कमांडो
Q4. प्रदेश के पहले बटरफ्लाई पार्क, चिल्ड्रन एडवेंचर जोन लव कुश वाटिका का लोकार्पण गुलाबचंद कटारिया के द्वारा किया गया ?
A.जयपुर
b.उदयपुर
c.कोटा
d.सिरोही
ANS b.उदयपुर
Q5. जून 2024 को बूंदी के किस स्थापना दिवस पर पौधे लगाओ बूंदी सजाओ अभियान की शुरुआत की गई ?
A.783वां
b.296वां
c.812वां
d.595वां
ANS A.783वां
Q6. ओमान में आयोजित U-17 एशियाई चैंपियनशिप में राजस्थान के किन खिलाड़ियों ने कुश्ती में स्वर्ण पदक जीते हैं ?
A.प्रीति, आयुषी
b.कशिश गुर्जर,अश्विनी विश्नोई
c.अरुंधति चौधरी,अश्विनी बिश्नोई
d.दीक्षा फौजदार ,निशा गुलेरिया
ANS b.कशिश गुर्जर,अश्विनी विश्नोई
Q7. 18वीं लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष बनाए गए हैं ?
A.टीकाराम जूली
b.ओम बिड़ला
c.राहुल गांधी
d.भर्तृहरि महताब
ANS c.राहुल गांधी
Q8. ब्रिक्स एशियाई चेंबर ऑफ कॉमर्स मलेशिया की ओर से ग्लोबल लीडरशिप अवार्ड से किसे सम्मानित किया गया ?
A.दिया कुमारी
b.अशोक सिंह राठौड़
c.दिव्या भाटिया
d.प्रहलाद झौरड़ा
ANS b.अशोक सिंह राठौड़
Q9. प्रदेश के किस जिले में हेल्थ इमरजेंसी ऑपरेशन सेन्टर और मेट्रोपॉलिटन सर्विलांस यूनिट स्थापित की जाएगी?
A.बीकानेर
b.कोटा
c.जयपुर
d.सीकर
ANS c.जयपुर
Q10. प्रधानमंत्री एकता मॉल के तहत किस जिले में राजस्थान यूनिटी मॉल का निर्माण किया जाएगा ?
A.भरतपुर
b.जयपुर
c.भीलवाड़ा
d.डूंगरपुर
ANS b.जयपुर
Q11. दुश्मन के रडार से राकेट को बचाने के लिए नई तकनीक माइक्रोवेव ऑब्स्क्यरेंट चैफ रॉकेट किसके द्वारा तैयार की गई है ?
A.डीआरडीओ मुंबई
b.जोधपुर डीआरडीओ
c.आईआईटी जोधपुर
d. CDAC, पुणे
ANS b.जोधपुर डीआरडीओ
Q12. राजस्थान राज्य मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष नियुक्त किए गए हैं ?
A.रामचंद्र सिंह झाला
b.गंगाराम मूलचंदानी
c.अशोक गुप्ता
d.राजेंद्र सिंह गुप्ता
ANS b.गंगाराम मूलचंदानी
Q13. नाबार्ड की ओर से 28 से 30 जून 2024 तक तीन दिवसीय तरंग मेले का आयोजन कहां किया जा रहा है ?
A.कृषि विश्वविद्यालय,कोटा
b.जवाहर कला केंद्र, जयपुर
c.लोक कला मंडल, उदयपुर
d.रूपायान संस्थान ,जोधपुर
ANS b.जवाहर कला केंद्र, जयपुर
Q14. राजस्थान के किस उद्योगपति को नेशनल अटल उद्योग रत्न अवार्ड से सम्मानित किया गया ?
A.लेखराज माहेश्वरी
b.डॉ. माया टंडन
c.डॉ. सुनीता गुप्ता
d.अनिल अग्रवाल
ANS A.लेखराज माहेश्वरी
Q15. देश का पहला ' चैडविक हाउसः नेविगेटिंग ऑडिट हेरिटेज' संग्रहालय का उद्घाटन किस स्थान पर किया गया है ?
A.जयपुर
b.शिमला
c.लद्दाख
d.चंडीगढ़
ANS b.शिमला
Q16.किस मंत्रालय ने स्वच्छ भारत मिशन-शहरी 2.0 के तहत 'सफाई अपनाओ, बीमारी भगाओ' पहल शुरू की है?
A.मिनिस्ट्री ऑफ हाउसिंग एंड अर्बन अफेयर्स
b.मिनिस्ट्री ऑफ रूरल डेवलपमेंट
c.मिनिस्ट्री ऑफ हैल्थ एंड फैमिली वैलफेयर
d.मिनिस्ट्री ऑफ एग्रीकल्चर
ANS A.मिनिस्ट्री ऑफ हाउसिंग एंड अर्बन अफेयर्स
Q17. T20 world cup - 2024 मे पहली विकेट हैट्रिक किसके द्वारा ली गई ?
A.जोश हेज़लवुड
b.पैट कमिंस
c.एडम ज़म्पा
d.मार्कस स्टोइनिस
ANS b.पैट कमिंस
Q18. राज्यसभा में सदन का नेता किसे नियुक्त किया गया है ?
A.अमित शाह
b.वेणुगोपाल राव
c.जे. पी. नड्डा
d.शिवराज सिंह चौहान
ANS c.जे. पी. नड्डा
Q19. हाल ही में वाइस चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ के पद पर किसे नियुक्त करने की घोषणा हुई है ?
A.तपन कुमार डेका
b.एनएस राजा सुब्रमणि
c.प्रदीप सिंह खरोला
d.प्रदीप सिंह खरोला
ANS b.एनएस राजा सुब्रमणि
Q20. हाल ही में केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने परीक्षाओं के पारदर्शी संचालन के लिए किसकी अध्यक्षता में उच्च-स्तरीय समिति का गठन किया है ?
A.डॉ. के राधाकृष्णन
b.सुभाष कुमार सिंह
c.प्रदीप सिंह खारोला
d.डॉ. रणदीप गुलेरिया
ANS A.डॉ. के राधाकृष्णन
Q21. हाल ही में भारत के पहले ओलंपिक अध्ययन और अनुसंधान केंद्र का उद्घाटन हुआ है ?
A.हरियाणा
b.महाराष्ट्र
c.गुजरात
d.उत्तर प्रदेश
ANS c.गुजरात
Q22. हाल ही में T20I क्रिकेट में 4 ओवर, 4 मेडन, 3 विकेट का अविश्वसनीय रिकॉर्ड किसने बनाया है ?
A.संदीप लामिछाने
b.कुलदीप यादव
c.साहिल चौहान
d.लॉकी फर्ग्यूसन
ANS d.लॉकी फर्ग्यूसन
Q23. हाल ही में किस उच्च न्यायालय ने सार्वजनिक रोजगार में ट्रांसजेंडर व्यक्तियों के लिए 1% आरक्षण सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है ?
A.कलकत्ता
b.मुंबई
c.पटना
d.इलाहाबाद
ANS A.कलकत्ता
Q24. हाल ही में सेना अस्पताल ने सशस्त्र बलों के लिए पहली स्किन बैंक सुविधा कहाँ प्रारंभ की है ?
A.चंडीगढ़
b.दिल्ली
c.जम्मू-कश्मीर
d.लद्दाख
ANS b.दिल्ली
Q25. हाल ही में दिवंगत हुए इसरो के वैज्ञानिक श्रीनिवास हेगड़े का संबंध किससे था ?
A.आदित्य एल-1
b.मंगल यान
c.एक्सपोसेट
d.चंद्रयान-1
ANS d.चंद्रयान-1