SCROLL DOWN FOR NOTES, QUESTION, CURRENT AFFAIRS ⤵️ WEEKLY CURRENT AFFAIRS NATIONAL & INTERNATIONAL (17 JUNE - 23 JUNE)

WEEKLY CURRENT AFFAIRS NATIONAL & INTERNATIONAL (17 JUNE - 23 JUNE)

 



Q1. हाल ही में यूएनएससी में ‘इज़राइल-गाजा युद्ध विराम योजना’ किसने प्रस्तुत की है ? 


A.ब्रिटेन

b.यूएसए

c.फ्रांस

d.जर्मनी


ANS b.यूएसए


Q2. हाल ही में नागरिकों की कमी के कारण गैर-नागरिक स्थायी निवासियों को सशस्त्र बलों में शामिल करने की घोषणा किसने की है ?


A.इटली

b.जापान

c.डेनमार्क

d.ऑस्ट्रेलिया


ANS d.ऑस्ट्रेलिया


Q3. यूक्रेन शांति शिखर सम्मेलन, 2024 कहाँ आयोजित होगा ? 


A.ब्राजील

b.ब्रिटेन

c.स्विट्जरलैंड

d.कनाडा


ANS c.स्विट्जरलैंड


Q4. हाल ही में UPI भुगतान प्रणाली के लिए NPCI से समझौता करने वाला पहला दक्षिणी अमेरिकी देश कौनसा है ?


A.बोलीविया

b.अर्जेन्टीना

c.पेरू

d.चिली



ANS c.पेरू


Q5. हाल ही में इसरो ने जलवायु डेटा के लिए किस देश के साथ ‘तृष्णा मिशन’ पर सहयोग करने की घोषणा की है ?


A.ब्रिटेन

b.यूएसए

c.जापान

d.फ्रांस


ANS d.फ्रांस


Q6. हाल ही में अल्टीमेट फाइटिंग चैंपियनशिप, लुइसविले में जीतने वाली पहली भारतीय फाइटर कौन है ? 


A.स्वीटी बूरा

b.पूजा तोमर

c.अरुंधति चौधरी

d.सोनिया लथेर


ANS b.पूजा तोमर


Q7. हाल ही में बोइंग के स्टारलाइनर अंतरिक्ष यान को उड़ाने वाली पहली महिला कौन है ? 


A.वैलेंटिना टेरेश्कोवा

b.सुनीता विलियम्स

c.सैली के. राइड

d.पैगी व्हिटसन


ANS b.सुनीता विलियम्स


Q8. पहली ‘राष्ट्रीय महिला हॉकी लीग 2024’ कहाँ हुई है ? 


A.झारखंड

b.ओडिशा

c.उत्तर प्रदेश

d.मध्य प्रदेश


ANS A.झारखंड


Q9. हाल ही मे वैज्ञानिक श्रीनिवास हेगड़े का निधन हो गया , वह कौन से चंद्रयान मिशन के डायरेक्टर थे ? 


A. Chandrayaan - 4

b. Chandrayaan - 3

c. Chandrayaan - 2

d. Chandrayaan-1


ANS d. Chandrayaan-1


Q10. निम्न में से किस भारतीय किसान को संयुक्त राष्ट्र एजेंसी ने "लैंड हीरो" के रूप में नामित किया है ?


A.अमित जयशंकर 

b.सिद्धेश सकोरे 

c.सुप्रसाद रावल 

d.जयंत चौधरी


ANS b.सिद्धेश सकोरे 


Q11.  भारत-IORA क्रूज पर्यटन सम्मेलन - 2024 का आयोजन कहा किया गया ?


A.मुंबई 

b.बैंगलोर

c.नई दिल्ली

d.भोपाल


ANS c.नई दिल्ली


Q12. बहुराष्‍ट्रीय वायु अभ्यास तरंग शक्ति - 2024 की मेजबानी  कौन - सा देश करेगा ? 


A.भारत 

b.श्रीलंका

c.नेपाल 

d.पाकिस्तान 


ANS A.भारत 


Q13. फिनलैंड में आयोजित विश्व एथलेटिक्स कॉन्टिनेंटल गोल्ड टूर में नीरज चोपड़ा ने कौन सा पदक जीता ?


A.कांस्य 

b.रजत

c.स्वर्ण 

d.कोई नहीं 


ANS c.स्वर्ण 


Q14. बॉन जलवायु सम्मेलन 2024 का आयोजन किस देश में किया गया ? 


A.स्पेन

b.फ्रांस 

c.यूक्रेन

d.जर्मनी 


ANS d.जर्मनी 


Q15. अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक दिवस कब मनाया जाता है ?


A.22 जून

b.23 जून

c.21 जून

d.20 जून


ANS b.23 जून


Q16. 18वीं लोकसभा का प्रोटेम स्पीकर किसे नियुक्त किया गया है ?

 

A.बंदी संजय कुमार 

b.सुरेश गोपी

c.भर्तृहरि महताब

d.भागीरथ चौधरी 


ANS c.भर्तृहरि महताब


Q17. ब्रिक्स गेम्स 2024 का आयोजन किस देश में किया जा रहा है ?


A.भारत 

b.रूस 

c.चीन

d.दक्षिण अफ्रीका


ANS b.रूस 


Q18. राजस्थान का पहला रिमोट पायलट ट्रेनिंग ऑर्गेनाइजेशन सेंटर कहां खोला जाएगा ?


A.बीकानेर

b.जोधपुर

c.उदयपुर

d.करौली


ANS b.जोधपुर


Q19. हाल ही में बीएसएफ के द्वारा प्रहरी सम्मेलन का आयोजन कहां किया गया जिसमें उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने भाग लिया ?


 A.बीकानेर

 b.जैसलमेर

 c.बाड़मेर

 d.बालोतरा


ANS  b.जैसलमेर


Q20. राजस्थान सोलर पार्क डेवलपमेंट कंपनी तथा एनटीपीसी रिन्यूएबल एनर्जी को किन जिलों में 2950 मेगावाट के चार सोलर प्रोजेक्ट लगाने के लिए भूमि आवंटन को मंजूरी दी ?


A.बीकानेर तथा जोधपुर

b.फलोदी तथा बीकानेर

c.श्रीगंगानगर तथा जैसलमेर

d.सांचौर तथा जालौर


ANS b.फलोदी तथा बीकानेर


Q21.राजस्थान पुलिस के चार अधिकारियों का चयन किस मिशन के लिए हुआ है ?


A.संयुक्त राष्ट्र शांति मिशन के लिए

b.अमेरिका में संयुक्त युद्धाभ्यास के लिए

c.कांगो शांति मिशन के लिए

d.मणिपुर में फंसे व्यक्तियों को निकालने के लिए


ANS A.संयुक्त राष्ट्र शांति मिशन के लिए


Q22.जापान साइंस एंड टेक्नोलॉजी एजेंसी द्वारा साइंस सकूरा प्रोग्राम में राजस्थान की किन छात्रों का चयन हुआ है

 

A.सोनाली सुथार,किरण बदल

b.प्रीति,आयुषी

c.ज्योति चौधरी,वृंदा शर्मा

d.शिवा चौहान, प्राची करोला


ANS b.प्रीति,आयुषी


Q23. जल जीवन मिशन की मई माह की रैंकिंग में घरों में नल से जल पहुंचने में कौन सा जिला शीर्ष पर रहा है ?


A.उदयपुर

b.प्रतापगढ़

c.जोधपुर

d.जयपुर


ANS A.उदयपुर


Q24. राजस्थान के किस नगर निगम ने योग महोत्सव 2024 में दो विश्व रिकॉर्ड बनाए हैं ?


A.जोधपुर उत्तर

b.जयपुर ग्रेटर

c.कोटा

d.बीकानेर


ANS b.जयपुर ग्रेटर


Q25. राजस्थान के पहले वंदे भारत मेंटेनेंस डिपो का निर्माण कहां किया जा रहा है ?


A.मोहनपुरा, सीकर

b.खातीपुरा, जयपुर

c.भगत की कोठी , जोधपुर

d.पुष्कर, अजमेर


ANS b.खातीपुरा, जयपुर


Q26. 19 जून 2024 को राजस्थान विश्वविद्यालय, जयपुर में संविधान पार्क/स्तंभ का लोकार्पण किसके द्वारा किया गया ?


A.भजनलाल शर्मा

b.कलराज मिश्र

c.गजेंद्र सिंह शेखावत

d.मनिंदर मोहन श्रीवास्तव


ANS b.कलराज मिश्र


Q27. खेलो इंडिया गेम की तर्ज पर राजस्थान में किन खेलों का आयोजन किया जाएगा ?


A.खेलेगा राजस्थान बढ़ेगा राजस्थान

b.राजस्थान ओलंपिक खेल

c.राजस्थान युवा खेल

d. खेलो राजस्थान यूथ गेम्स


ANS d. खेलो राजस्थान यूथ गेम्स


Q28. राजस्थान फ्रंटियर के बीएसएफ के आईजी नियुक्त किए गए हैं ?


A.राजेंद्र सिंह

b.बिजू जोसेफ

c.उत्कल रंजन साहू

d.एमएल गर्ग


ANS d.एमएल गर्ग


Q29. उद्योग टेक्नोलॉजी में निपुण कर्मचारी तैयार करने के लिए राज्य सरकार द्वारा किसके साथ समझौता किया जाएगा ?


A.टाटा टेक्नोलॉजीज लिमिटेड

b.शिवा उद्योग कॉरपोरेशन

c.अदानी समूह

d. LIC कॉरपोरेशन लिमिटेड


ANS A.टाटा टेक्नोलॉजीज लिमिटेड


Q30. हाल ही में, राजस्थान में महाजन फील्ड फायरिंग रेंज में संयुक्त सैन्य अभ्यास 'सदा तनसीक' में भारत के साथ किस देश ने भाग लिया(RPSC द्वारा आयोजित क्यूरेटर परीक्षा ?


A.सऊदी अरब

b.अल्जीरिया

c.मिस्र

d.इंडोनेशिया


ANS A.सऊदी अरब

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.