SCROLL DOWN FOR NOTES, QUESTION, CURRENT AFFAIRS ⤵️ WEEKLY C.A OF NATIONAL & INTERNATIONAL ( 1 JULY - 6 JULY)

WEEKLY C.A OF NATIONAL & INTERNATIONAL ( 1 JULY - 6 JULY)

 



Q1. जीएसटी कार्यों के प्रशासन के लिए फेसलेस मैनेजमेंट लागू करने वाला देश का पहला राज्य बना है ?


A. बिहार

b.राजस्थान

c.आंध्र प्रदेश

d.केरल


ANS b.राजस्थान


Q2. राजस्थानी अभिनेता दिनेश राजपुरोहित को किस राजस्थानी फिल्म हेतु मुंबई में आईफा अवार्ड से सम्मानित किया गया ?


A.टर्टल

b.रीट

c.आवकारा

d.बाल विवाह


ANS c.आवकारा


Q3. वंडर मेवाड़ प्रीमियर लीग टी20 टूर्नामेंट का खिताब किसने जीता है ?


A.डूंगरपुर ड्रैगन्स

b.रॉयल राजपूताना कान्करर्स

c.मेवाड़ वंडर रॉयल्स

d.वागड़ शाह


ANS A.डूंगरपुर ड्रैगन्स


Q4. राजस्थान में पूर्व गठित मुख्यमंत्री राजस्थान आर्थिक सुधार सलाहकार परिषद के स्थान पर किस इंस्टीट्यूट/कौंसिल का गठन किया गया है  ?


A.राजस्थान कौंसिल ऑफ़ इकोनॉमिक एडवाइजर्स

b.राजस्थान इंस्टीट्यूट फॉर ट्रांसफॉर्मेशन एंड इनोवेशन

c.राजस्थान इकोनॉमिक एंड फाइनेंशियल अफेयर्स कौंसिल

d.राजस्थान इंस्टीट्यूट ऑफ इकोनॉमिक एंड फाइनेंशियल अफेयर्स


ANS b.राजस्थान इंस्टीट्यूट फॉर ट्रांसफॉर्मेशन एंड इनोवेशन


Q5. थाईलैंड में आयोजित वर्ल्ड स्पोर्ट्स ट्रांसप्लांट चैंपियनशिप 2024 में राज हैस्थान के किस खिलाड़ी ने स्वर्ण पदक जीता है ?


A.भवानी सिंह

b.कशिश गुर्जर

c.अश्विनी बिश्नोई

d.अनुज बिश्नोई


ANS A.भवानी सिंह


Q6. प्रदेश की कितनी सहकारी समितियां को उत्कृष्ट व श्रेष्ठ पुरस्कार से सम्मानित किया गया ?


A.8

b.15

c.25

d.35


ANS A.8


Q7. 2 जुलाई 2024 को राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में किस नई नीति को मंजूरी दी गई है ?


A.राज्य उद्योग नीति 2024

b.नागरिक विमानन नीति 2024

c.नागरिक सिविल संहिता नीति 2024

d.राज्य नागरिक कल्याण नीति 2024


ANS b.नागरिक विमानन नीति 2024


Q8. सीएमओ एशिया-वर्ल्ड वुमन लीडरशिप कांग्रेस की ओर से राजस्थान वुमन लीडर्स अवॉर्ड से सम्मानित किया गया ?


A.दिया कुमारी

b.डॉक्टर प्रभात दीक्षित

c.डॉक्टर कीर्ति भारती

d.डॉक्टर सौम्या गुर्जर


ANS b.डॉक्टर प्रभात दीक्षित


Q9. जुलाई 2024 से कितने वर्ष के बच्चों को आंगनबाड़ी से जोड़ने हेतु आंगनबाड़ी चलो अभियान की शुरुआत की गई है ?


A.2 से 10 वर्ष

b.3 से 6 वर्ष

c.7 से 12 वर्ष

d.5 से 9 वर्ष


ANS b.3 से 6 वर्ष


Q10.  झारखंड हाई कोर्ट के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश जिन्हें राजस्थान हाई कोर्ट में न्यायाधीश नियुक्त किया गया है ?


A.नवीन महाजन

b.एस चंद्रशेखर

c.गंगाराम मूलचंदानी

d.एम एन गर्ग


ANS b.एस चंद्रशेखर


Q11. राजस्थान सरकार द्वारा ट्रांसजेंडर समुदाय को किस आरक्षण वर्ग शामिल किया गया है ?


A.अन्य पिछड़ा वर्ग

b.अनुसूचित जाति

c.अनुसूचित जनजाति वर्ग

d.अति पिछड़ा वर्ग


ANS A.अन्य पिछड़ा वर्ग


Q12. राजस्थान के किस जिले को साइबर ठगी से मुक्त करने के लिए ऑपरेशन एंटी वायर चलाया जा रहा है ?


A.बीकानेर

b.उदयपुर

c.डीग ,भरतपुर

d.जोधपुर


ANS c.डीग ,भरतपुर


Q13. मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य योजना के तहत पंजीकृत लोगों को आयुष्मान कार्ड वितरित करने के मामले में प्रदेश में कौन सा जिला शीर्ष पर रहा है ?


A.बीकानेर

b.श्रीगंगानगर

c.सांचौर

d.भीलवाड़ा


ANS b.श्रीगंगानगर


Q14. हाल ही में राजस्थान के किस मंत्री ने अपने विभागों से इस्तीफा दिया है ?


A.ओटाराम देवासी

b.के. के. बिश्नोई

c.किरोड़ी लाल मीणा

d.जोगाराम पटेल


ANS c.किरोड़ी लाल मीणा


Q15. देश में एक युद्ध नशे के विरुद्ध अभियान के संचालन में बाल नशा मुक्ति के लिए कौन से जिले को राष्ट्रीय पुरस्कार मिला है ?


A.करौली

b.बारां

c.झुंझुनू

d.जोधपुर


ANS c.झुंझुनू


Q16. 16वीं राजस्थान विधानसभा के पहले सत्र में कितने प्रतिशत प्रश्नों के जवाब देकर इतिहास रचा गया है ?


A.55%

b.62%

c.78%

d.92%


ANS d.92%


Q17. बालक-बालिकाओं को पोक्सो अधिनियम की जानकारी देने हेतु किस जिला प्रशासन द्वारा ऑपरेशन जागृति अभियान चलाया जा रहा है ?


A.भरतपुर

b.गंगापुर सिटी

c.बीकानेर

d.डूंगरपुर


ANS b.गंगापुर सिटी


Q18. जुलाई 2024 को राज्यपाल कलराज मिश्र द्वारा किस विश्वविद्यालय में गुलाब वाटिका का लोकार्पण किया ?


A.मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय ,उदयपुर

b.गोविंद गुरु जनजातीय विश्वविद्यालय ,बांसवाड़ा

c.कोटा विश्वविद्यालय ,कोटा

d.एमबीएम विश्वविद्यालय ,जोधपुर


ANS b.गोविंद गुरु जनजातीय विश्वविद्यालय ,बांसवाड़ा


Q19. LIC का एमडी और सीईओ किन्हें नियुक्त किया है ? 


A.भूपेश सुशील राहुल

b.सिद्धार्थ मोहंती

c.राजीव सिंघल

d.संजय शुक्ला


ANS b.सिद्धार्थ मोहंती


Q20. नीदरलैंड के प्रधानमंत्री के रूप में किसने शपथ ली ? 


A.डिक शूफ

b.साइमन हैरिस

c.प्रबोवो सुबियांटो जोजोहादिकुसुमो

d.विलेम-अलेक्जेंडर


ANS A.डिक शूफ


Q21. किस बैंक ने उच्च शिक्षा के लिए विदेश जाने वाले भारतीय छात्रों के लिए प्रीपेड 'स्टूडेंट सैफिरो फॉरेक्स कार्ड' लॉन्च किया है ? 


A.यस बैंक

b.बैंक ऑफ इंडिया

c.आईसीआईसीआई बैंक

d.एक्सिस बैंक


ANS c.आईसीआईसीआई बैंक


Q22. भारतीय जहाज शिवालिक किस अभ्यास के 29वें संस्करण के लिए संयुक्त राज्य अमेरिका के पर्ल हार्बर, हवाई पहुंचा ?


A.तरकश

b.गगन शक्ति-2024

c. RIMPAC

d.डस्टलिक 2024


ANS c. RIMPAC


Q23. अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) के एआईपीआई डैशबोर्ड के अनुसार 174 देशों में भारत का स्थान कौनसा है ? 


A.68

b.54

c.45

d.72


ANS d.72


Q24. हाल ही में भारत में सैटेलाइट इंटरनेट प्रदान करने के लिए अनुमति प्राप्त ‘ऑर्बिट कनेक्ट इंडिया’ का संबंध किससे है ? 


A.स्टारलिंक

b.एयरटेल

c.अमेज़ॅन

d.रिलायंस


ANS d.रिलायंस


Q25. भारत का पहला वैश्विक उद्यम जोखिम प्रबंधन केंद्र कहाँ स्थापित होगा ? 


A.ओडिशा

b.असम

c.त्रिपुरा

d.मिजोरम


ANS A.ओडिशा


Q26. हाल ही में आउटलुक प्लैनेट सस्टेनेबिलिटी समिट एंड अवार्ड्स 2024 में “सस्टेनेबल गवर्नेंस चैंपियन अवार्ड” से किसे सम्मानित किया गया है ? 


A.गार्डन रीच शिपबिल्डर्स एंड इंजीनियर्स

b.भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड

c.एनटीपीसी लिमिटेड

d.ऑयल इंडिया


ANS A.गार्डन रीच शिपबिल्डर्स एंड इंजीनियर्स


Q27. हाल ही में प्रोफेशनल गोल्फ टूर ऑफ इंडिया के अध्यक्ष पद पर किसे नियुक्त किया गया है ? 


A.अक्ष मोहित कंबोज

b.कपिल देव

c.एनएस राजा सुब्रमणि

d.गिरिजा सुब्रमण्यन


ANS b.कपिल देव


Q28.हाल ही में पहला अंतर्राष्ट्रीय डेयरी महासंघ एशिया-प्रशांत शिखर सम्मेलन कहाँ आयोजित हुआ है ? 


A.ढाका

b.कोच्चि

c.काठमांडू

d.सुमात्रा


ANS b.कोच्चि


Q29. हाल ही में ‘मुख्यमंत्री माझी लड़की बहिन योजना’ किसने प्रारंभ करने की घोषणा की है ? 


A.केरल

b.गुजरात

c.गोवा

d.महाराष्ट्र


ANS d.महाराष्ट्र


Q30. ऋषि सुनक के स्थान पर ब्रिटेन का प्रधानमंत्री किसे चुना गया है ? 


 A.रॉबर्ट वालपोल 

 b.मार्गरेट थैचर 

 c.कीर स्टारमर 

 d.विलियम कैवेंडिश 


ANS c.कीर स्टारमर 


Q31. प्लास्टिक पुनर्चक्रण और स्थिरता पर वैश्विक सम्मेलन (GCPRS) सम्मेलन का आयोजन कहा किया जा रहा है ?


A.पुणे 

b.बेंगलोर 

c.कानपुर

d.नई दिल्ली 


ANS d.नई दिल्ली 


Q32. वित्तीय वर्ष 2023-24 के दौरान भारत मे वार्षिक रक्षा उत्पादन कितना है ?

 

A. 1,26,887 करोड़ रुपये

 b. 2 ,26,887 करोड़ रुपये

 c. 3 ,26,887 करोड़ रुपये

 d. 4 ,26,887 करोड़ रुपये


ANS 1,26,887 करोड़ रुपये


Q33. पार्वती-कालीसिंध-चंबल लिंक परियोजना के लिए किन दो राज्यों के मध्य समझौता हुआ है ? 


A.मध्यप्रदेश - उत्तरप्रदेश 

b.मध्यप्रदेश - राजस्थान 

c.राजस्थान - उत्तरप्रदेश

d.उत्तरप्रदेश - छत्तीसगढ़ 


ANS A.मध्यप्रदेश - उत्तरप्रदेश 


Q34. निम्न मे से किसे राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है ?

 

A.डॉ. विनायक सेट्टी

b.डॉ. अनमोल सिंह 

c.डॉ. बी.एन. गंगाधर 

d.डॉ. कविता सिन्हा


ANS c.डॉ. बी.एन. गंगाधर 


Q35.  केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी ने यूपीएससी उम्मीदवारों की सहायता के लिए कौन सा पोर्टल लॉन्च किया है ? 


A.निर्माण पोर्टल

b.अपना पोर्टल 

c.जय पोर्टल 

d.भारत पोर्टल


ANS A.निर्माण पोर्टल


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.