SCROLL DOWN FOR NOTES, QUESTION, CURRENT AFFAIRS ⤵️ WEEKLY C.A. OF NATIONAL & INTERNATIONAL (7 JULY - 13 JULY)

WEEKLY C.A. OF NATIONAL & INTERNATIONAL (7 JULY - 13 JULY)

 



Q1. राजस्थान के नए राज्य मुख्य सूचना आयुक्त बनाए गए हैं ?


A.एम एल लाठर

b.सुरेश चंद्र गुप्ता

c.महेंद्र कुमार पारख

d.टीकाराम शर्मा


ANS  A.एम एल लाठर


Q2. राजस्थान में किस विभाग द्वारा एक व्यक्ति एक पेड़ अभियान चलाकर एक लाख से ज्यादा पौधे लगाए जाएंगे ?


A.पुलिस विभाग

b.कृषि विभाग

c.आबकारी विभाग

d.चिकित्सा विभाग


ANS  b.कृषि विभाग


Q3. ज्वैलरी एसोसिएशन द्वारा सीतापुरा स्थित जेईसीसी में आयोजित जस-2024 का उद्घाटन किसके द्वारा किया गया ?


A. सुधांश पंत

b. नवीन महाजन

c. भजनलाल शर्मा

d. गजेंद्र सिंह शेखावत


ANS   c. भजनलाल शर्मा


Q4. राज्य के किन BSF सुरक्षा जवानों को राष्ट्रपति पुलिस पदक से सम्मानित किया गया है ?


A.चंद्रपाल सिंह और हरिकेश मीना

b.मेजर मुस्तफा बोहरा  व मेजर विकास भांभू

c.भवानी सिंह व अशोक राठौड़

d.राजेंद्र सिंह व मोहित सुथार


ANS  A.चंद्रपाल सिंह और हरिकेश मीना


Q5. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा द्वारा हर राज्य की राजधानी में कौन-सा भवन बनाने की घोषणा की गई है ?


A. श्री राम भवन

b. मोदी भवन

c. आयुष्मान भवन

d. राजस्थान भवन


ANS  d. राजस्थान भवन


Q6.  जुलाई 2024 से लागू नए कानून के तहत डिजिटल साक्ष्यों को एप के माध्यम से संकलित करने के लिए राजस्थान पुलिस ने कौनसा एप लॉन्च किया है ?


A.एनआईसी एप

b.ई-साक्ष्य एप

c.हैकथान 2.0

d.सिविल एप


ANS  b.ई-साक्ष्य एप


Q7.  रक्षा मंत्रालय ने देश की तीनों सेनाओं के एकीकरण(थिएटराइजेशन) के लिए कहां पर सामरिक केंद्र बनाने की घोषणा की है ?


A.जयपुर

b.भुज

c.गांधीनगर

d.कांगड़ा


ANS  A.जयपुर


Q8. राजस्थान विधानसभा चुनाव के नवाचार पोर्टल पोस्टल बड्डी को अब किस राज्य की विधानसभा द्वारा प्रयोग किया जाएगा ?


A.गुजरात

b.मध्य प्रदेश

c.असम

d.महाराष्ट्र


ANS  c.असम


Q9.  पंचकूला  में आयोजित 63वीं राष्ट्रीय अंतर्राज्यीय सीनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप की किस स्पर्धा में संजय कुमार ने स्वर्ण पदक जीता है ?


A.हैमर थ्रो

b.कराटे

c.पैदल चाल

d.शॉट पुट


ANS  c.पैदल चाल


Q10. चीन में आयोजित एशियाई सैम्बो चैंपियनशिप में राजस्थान की किस खिलाड़ी ने भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए एक रजत तथा कांस्य पदक जीता है ?


A.संजना शेखर

b.निकिता चौधरी

c.मंजू बाला

d.कचनार चौधरी


ANS  b.निकिता चौधरी


Q11. मुख्यमंत्री वृक्षारोपण महा अभियान के तहत 8 अगस्त 2024 को किस रूप में बनाया जाएगा ?


A.पर्यावरण महा कल्याण महोत्सव

b.राजस्थान पर्यावरण दिवस

c.अमृत पर्यावरण महोत्सव

d.पृथ्वी कल्याण दिवस


ANS  c.अमृत पर्यावरण महोत्सव


Q12. मुख्यमंत्री वृक्षारोपण अभियान के तहत पौधों की मॉनिटरिंग के लिए पंचायती राज विभाग द्वारा किस ऐप को लांच किया गया है ?


A.राज जिओ ट्री एप

b.मुख्यमंत्री ट्री एप

c.पंचायत ट्री एप

d.अमृत ट्री एप


ANS  A.राज जिओ ट्री एप


Q13. भीनमाल में आयोजित 18वीं जूनियर राज्य स्तरीय वुशू प्रतियोगिता का खिताब किस जिले ने जीता है ?


A.जालौर

b.जयपुर

c.भरतपुर

d.कोटा


ANS  b.जयपुर


Q14. प्रदेश में कृषि छात्रा प्रोत्साहन योजना के तहत कृषि शिक्षा के लिए प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाएगी ?


A.कक्षा 12वीं की छात्रा -15000

b.यूजी/ पीजी की छात्रा-25000

c.कृषि विषय में पीएचडी करने वाली छात्रा को- ₹40000

d.उपर्युक्त सभी


ANS  d.उपर्युक्त सभी


Q15. प्रदेश के किन मेट्रो शहरों में मुख्य महानगर मजिस्ट्रेट अब मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के नाम से जाने जाएंगे ?


A.बीकानेर, अलवर

b.जयपुर, जोधपुर

c.कोटा, उदयपुर

d.सीकर, भरतपुर


ANS  b.जयपुर, जोधपुर


Q16. हाल ही में चर्चित राजस्थान के खिलाड़ी मोहम्मद सैफ का संबंध किस खेल से है ?


A.बैडमिंटन

b.कबड्डी

c.कुश्ती

d.फुटबॉल


ANS  d.फुटबॉल


Q17. राजस्थान के किस जिले में टेक्सटाइल पार्क की स्थापना की जाएगी ?


A. खैरथल-तिजारा

b. भीलवाड़ा

c. कोटा

d. ब्यावर


ANS  b. भीलवाड़ा


Q18. ट्री मैन ऑफ़ इंडिया के नाम से मशहूर पर्यावरणविद् विष्णु लांबा को किस राज्य सरकार ने पौधारोपण अभियान का ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया है ?


A.उत्तर प्रदेश

b.मध्य प्रदेश

c.गुजरात

d.आंध्र प्रदेश


ANS  b.मध्य प्रदेश


Q19. राजस्थान बजट 2024-25 के तहत बजट में अमृत कालखंड विकसित राजस्थान  @2047 के तहत 5 वर्ष की कार्य योजना में कितने संकल्प रखे गए हैं ?


A.5

b.7

c.10

d.18


ANS c.10


Q20. राजस्थान बजट 2024-25 के अनुसार किस जिले में खेल अकादमी खोली जाएगी ?


A.बीकानेर

b.अनूपगढ़

c.शाहपुरा

d.गंगापुर सिटी


ANS  c.शाहपुरा


Q21. हाल ही में अंतर्राष्ट्रीय छात्रों के लिए प्री-पेड ‘सैफिरो फॉरेक्स’ कार्ड किसने लॉन्च किया है ? 


A.बैंक ऑफ बड़ौदा

b.एचडीएफसी बैंक

c.आईसीआईसीआई बैंक

d.केनरा बैंक


ANS c.आईसीआईसीआई बैंक


Q22. हाल ही में भारतीय वायु सेना प्रमुख ने हथियार प्रणाली स्कूल का उद्घाटन कहाँ किया है ? 


A.हैदराबाद

b.अमरावती

c.कोच्चि

d.सूरत


ANS A.हैदराबाद


Q23. हाल ही में केंद्र सरकार ने किसे नवरत्न का दर्जा दिया है ? 


A.इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड

b.मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स

c.पावर फाइनेंस कॉर्पोरेशन

d.ऑयल इंडिया लिमिटेड


ANS b.मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स


Q24. न्यूज ब्रॉडकास्टर्स एंड डिजिटल एसोसिएशन (NBDA) का अध्यक्ष किसे बनाया गया है ? 


A.जितेंद्र सिंह 

b.अभिलाष शर्मा

c.रजत शर्मा 

d.रविश कुमार 


ANS  c.रजत शर्मा 


Q25.  निम्न मे से किस न्यायाधीश ने झारखंड उच्च न्यायालय के 15वें मुख्य न्यायाधीश के रूप मे शपथ ली ? 


A.न्यायाधीश  संजीव सचदेवा 

b.न्यायाधीश बिद्युत रंजन सारंगी 

c.न्यायाधीश गुरमीत सिंह संधावालिया 

d.न्यायाधीश शील नागू 


ANS  b.न्यायाधीश बिद्युत रंजन सारंगी 


Q26. हाल ही में वर्ष 2024 के सर्वश्रेष्ठ कृषि राज्य पुरस्कार के लिए किसे चुना गया है ? 


A.उत्तर प्रदेश

b.मध्य प्रदेश

c.गुजरात

d.महाराष्ट्र


ANS d.महाराष्ट्र

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.