SCROLL DOWN FOR NOTES, QUESTION, CURRENT AFFAIRS ⤵️ WEEKLY C.A. OF RAJASTHAN & INDIA

WEEKLY C.A. OF RAJASTHAN & INDIA

 



Q1.  उड़ीसा के नए मुख्यमंत्री कौन बने हैं ?


A.धर्मेंद्र प्रधान

b.मनोहर चरण मांझी

c.कनक वर्धन सिंह देव

d.सुरेश पुजारी


ANS b.मनोहर चरण मांझी


Q2. किस जिले में ग्रीन फील्ड एयरपोर्ट बनाने के लिए भारतीय विमान पतन प्राधिकरण, नगरीय विकास विभाग तथा नागरिक उड्डयन विभाग के मध्य त्रिपक्षीय समझौता हुआ है ?


A.जयपुर

b.भीलवाड़ा

c.कोटा

d.बाड़मेर


ANS c.कोटा


Q3. साइबर क्राइम के अनुसंधान की ट्रेनिंग देने के लिए किस स्थान पर राजस्थान टेक्निकल पुलिस ट्रेनिंग एकेडमी खोली जाएगी ?


A.मुकाम, बीकानेर

b.खेजड़ली, जोधपुर

c.रोटू, नागौर

d.घाटगेट, जयपुर


ANS  d.घाटगेट, जयपुर


Q4.  मिस यूनिवर्स राजस्थान 2024 का खिताब किसने जीता है ?


A.मानिका सुथार

b.मोनिका महला

c.हर्षिका बत्रा

d.पायल जांगिड़


ANS  A.मानिका सुथार


Q5. पेरिस ओलंपिक 2024 में भाग लेने वाले राजस्थान के अनंत जीत सिंह नरूका और महेश्वरी चौहान का संबंध किस खेल से है ?


A.बैडमिंटन

b.कबड्डी

c.पैदल चाल

d.निशानेबाजी


ANS d.निशानेबाजी


Q6.  राजस्थान के GSVA में प्रचलित मूल्यों पर कृषि से सम्बद्ध उपक्षेत्रों का योगदान है, इसमें असत्य कथन बताइए ?


A.फसल क्षेत्र- 44.53 प्रतिशत

b.पशुधन क्षेत्र- 48.58 प्रतिशत

c.वानिकी क्षेत्र -16.40 प्रतिशत

d.मत्स्य क्षेत्र - 0.49 प्रतिशत


ANS  c.वानिकी क्षेत्र -16.40 प्रतिशत


Q7.  प्रचलित कीमतों पर वर्ष 2023-24 में सकल मूल्य उत्पाद (GVO )में पशुधन उत्पादों का प्रतिशत हिस्सा है ?


A.दूध- 80.64%

b.अण्डे- 0.64%

c.मांस- 6.35%

d.उपयुक्त सभी सत्य है


ANS  d.उपयुक्त सभी सत्य है


Q8. जल जीवन मिशन के तहत नल के माध्यम से सभी घरों में जल पहुंचने वाला प्रदेश का पहला ब्लॉक कौनसा बना है ?


A.मांडल, भीलवाड़ा

b.झामर कोटडा, उदयपुर

c.जायल, नागौर

d.नैनवां,बूंदी


ANS  A.मांडल, भीलवाड़ा


Q9. प्रदेश के किस खान को जिओ पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जाएगा ?


A.मांडल, भीलवाड़ा

b.झामर कोटडा, उदयपुर

c.जावर, उदयपुर

d.कोलिहान खदान,नीम का थाना


ANS  c.जावर, उदयपुर


Q10. कलराज मिश्र ने राज्यपाल के रूप में अपना कार्यकाल 5 वर्ष पूरा कर लिया है,इन्होंने राजस्थान के राज्यपाल के रूप में शपथ कब ली ?


A.22 जुलाई 2019

b.9 जुलाई 2019

c.9 सितंबर 2019

d.9 सितंबर 2020


ANS  c.9 सितंबर 2019


Q11. राजस्थान बजट 2024-25 के अनुसार वीर बालिका कालीबाई संग्रहालय का निर्माण कहां किया जाएगा ?


A.डूंगरपुर

b.बांसवाड़ा

c.उदयपुर

d.प्रतापगढ़


ANS  c.उदयपुर


Q12. राजस्थान शिक्षा विभाग द्वारा प्रदेश में किस दिन को कारगिल विजय दिवस के रूप में मनाया जाएगा ?


A.16 जुलाई

b.20 जुलाई

c.26 जुलाई

d.1 अगस्त


ANS  c.26 जुलाई


Q13. 20 जुलाई 2024 को G20 समूह की भारत बांग्लादेश GSC मीटिंग किस जिले में आयोजित की गई ?


A.जयपुर

b.कोटा

c.उदयपुर

d.जैसलमेर


ANS  c.उदयपुर


Q14. 13वीं जूनियर नेशनल पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2024 की गोला फेंक प्रतियोगिता में प्रदेश के किस खिलाड़ी ने सिल्वर मेडल जीता है ?


A.सुनील डूडी

b.अक्षय बोहरा

c.पवन कुमावत

d.तेजस्वी गहलोत


ANS  A.सुनील डूडी


Q15. चंबल नदी के अतिरिक्त पानी को किस बांध तक लाने के लिए राज्य सरकार द्वारा 8300 करोड रुपए का प्रावधान किया गया है ?


A.ईसरदा बांध

b.बीसलपुर बांध

c.रामगढ़ बांध

d.जयगढ़ बांध


ANS  b.बीसलपुर बांध


Q16. जोधपुर निवासी एयर वाइस मार्शल जिन्हें राष्ट्रपति द्वारा अति विशिष्ट सेवा मेडल से नवाजा गया ?


A.मुस्तफा बोहरा

b.विकास भांभू

c.फिलिप र्थोमस

d.चंद्रपाल सिंह


ANS  c.फिलिप र्थोमस


Q17. प्रदेश में सरकारी स्कूलों में मिड डे मील योजना के तहत गुजराती मीठा व्यंजन सुखड़ी खाने को दिया जाएगा ,इसकी शुरुआत पायलट प्रोजेक्ट से किस जिले से हुई ?


A.जयपुर

b.अजमेर

c.कोटा

d.अनूपगढ़


ANS  b.अजमेर


Q18. राजस्थान स्कूल परिषद ने प्रदेश में कब से कब तक शिक्षा सप्ताह बनाने का निर्णय लिया है ?


A.22 जुलाई से 28 जुलाई 2024

b.25 जुलाई से 2 अगस्त 2024

c.23 अगस्त से 23 अगस्त 2024

d.2 अक्टूबर से 8 अक्टूबर 2022


ANS  A.22 जुलाई से 28 जुलाई 2024


Q19. यूनेस्को के 46वे विश्व धरोहर सत्र के बारे में सत्य कथन बताइए ?


A.इसकी मेजबानी भारत मंडपम ,नई दिल्ली द्वारा की जा रही है

b.21 जुलाई 2024 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा उद्घाटन

c.समिति की बैठक में राजस्थान का प्रतिनिधित्व दिया कुमारी ने किया

d.उपर्युक्त सभी सत्य है


ANS  d.उपर्युक्त सभी सत्य है


Q20. आर्थिक समीक्षा 2023-24 के अनुसार राज्य में वर्तमान पंचायती राज की स्थिति है ?


A.33 जिला परिषद

b.365 पंचायत समितियां

c.11208 ग्राम पंचायत

d.उपर्युक्त सभी


ANS d.उपर्युक्त सभी


Q21. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने किस जिले में 400 मेगावाट सौर ऊर्जा संयंत्र का उद्घाटन किया है ?


A.जैसलमेर

b.बाड़मेर

c.बालोतरा

d.अनूपगढ़


ANS  A.जैसलमेर


Q22. प्रदेश में मुख्यमंत्री पशुपालन विकास कोष का गठन कितनी राशि के प्रावधान से किया जाएगा ?


A.50 करोड़

b.100 करोड़

c.250 करोड़

d.500 करोड़


ANS  c.250 करोड़


Q23. हाल ही में राजस्थान की कितनी ग्राम पंचायत को टीबी मुक्त घोषित किया है ?


A.125

b.586

c.402

d.237


ANS b.586


Q24. किस जिला प्रशासन द्वारा पात्र व्यक्तियों को केंद्र व राज्य सरकार की जनकल्याणकरी योजनाओं से लाभान्वित करने के लिए नवाचार के रूप में 'पहल' कैंप की शुरुआत की ?


A.शाहपुरा

b.गंगापुर सिटी

c.सलूंबर

d.फलौदी


ANS c.सलूंबर


Q25. केंद्रीय बजट 2024-25 में राजस्थान के किस औद्योगिक क्षेत्र के लिए वित्तीय मंजूरी प्रदान की है ?


A.जयपुर-अलवर औद्योगिक क्षेत्र

b.जोधपुर-पाली-मारवाड़ औद्योगिक क्षेत्र

c.उदयपुर-पाली-जोधपुर क्षेत्र

d.इनमें से कोई नहीं


ANS b.जोधपुर-पाली-मारवाड़ औद्योगिक क्षेत्र


Q26. राजस्थान में भाजपा के नए प्रदेश अध्यक्ष बनाए गए हैं ?


A.भजनलाल शर्मा

b.मदन राठौड़

c.किरोड़ी लाल मीणा

d.राजेंद्र राठौड़


ANS b.मदन राठौड़


Q27. हाल ही में चर्चा में रहे नासा के ‘CHAPEEA प्रोजेक्ट’ का संबंध किससे है ? 


A.बुध ग्रह

b.चंद्रमा ग्रह

c.मंगल ग्रह

d.शनि ग्रह


ANS c.मंगल ग्रह


Q28. हाल ही में यूएसए ने वर्ष 2026 से किस देश में लंबी दूरी की मिसाइलें तैनात करने की घोषणा की है ? 


A.फिनलैंड

b.स्वीडन

c.जर्मनी

d.पोलैंड


ANS c.जर्मनी


Q29. हाल ही में 45वां अंतरिक्ष अनुसंधान समिति (कॉस्पर) का वैश्विक सम्मेलन कहाँ प्रारंभ हुआ है ? 


A.दक्षिण कोरिया

b.ग्रीस

c.इटली

d.फ्रांस


ANS A.दक्षिण कोरिया


Q30. हाल ही में 35 यूरोपीय देशों के लिए वीजा-मुक्त नीति किसने लॉन्च की है ? 


A.यूक्रेन

b.इटली

c.बेलारूस

d.नार्वे


ANS c.बेलारूस


Q31. हाल ही में यूरोपीय आयोग के अध्यक्ष पद पर किसे चुना गया है ? 


A.उर्सुला वॉन डेर लेयेन

b.रॉबर्टा मेट्सोला

c.रॉबर्ट जेरार्ड रवि

d.एन कोटिस्वर सिंह


ANS A.उर्सुला वॉन डेर लेयेन


Q32. हाल ही में यूनेस्को के ‘विश्व धरोहर युवा पेशेवर मंच 2024’ का आयोजन कहाँ हुआ है ? 


Aबेंगलुरू

b.नई दिल्ली

c.कोलकाता

d.चंडीगढ़


ANS b.नई दिल्ली


Q33. हाल ही में एक ही दिन में 11 लाख पेड़ लगाने का विश्व रिकॉर्ड किसने बनाया है ? 


A.उदलगुड़ी

b.इंदौर

c.सूरत

d.कोच्चि


ANS b.इंदौर


Q34. हाल ही में चर्चा में रही पुस्तक ‘विंग्स टू आवर होप्स- वॉल्यूम 1’ का संबंध किससे है ? 


A.नरेंद्र मोदी

b.ओम बिरला

c.जगदीप धनखड़

d.द्रौपदी मुर्मू


ANS d.द्रौपदी मुर्मू


Q35. हाल ही में राष्ट्रीय नारकोटिक्स हेल्पलाइन ‘मानस-1933’ किसने लॉन्च की है ? 


A.कृषि मंत्रालय

b.रक्षा मंत्रालय

c.स्वास्थ्य मंत्रालय

d.गृह मंत्रालय


ANS d.गृह मंत्रालय


Q36. हाल ही में ICC का वार्षिक सम्मेलन कहाँ प्रारंभ हुआ है ? 


A.काठमांडू

b.मुंबई

c.इस्लामाबाद

d.कोलंबो


ANS d.कोलंबो


Q37. हाल ही में मुख्यमंत्री युवा कार्य प्रशिक्षण योजना और लड़का भाऊ योजना की घोषणा किसने की है ? 


A.गुजरात

b.हरियाणा

c.महाराष्ट्र

d.गोवा


ANS c.महाराष्ट्र


Q38.हाल ही में नीति आयोग ने कब तक 500 बिलियन डॉलर का इलेक्ट्रॉनिक विनिर्माण का लक्ष्य रखा है ?

 

A.वर्ष 2025

b.वर्ष 2030

c.वर्ष 2035

d.वर्ष 2040


ANS  b.वर्ष 2030



 current affairs ( 14 - 20 July)

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.