🔝 परिभाषा - संज्ञा के स्थान पर प्रयोग होने वाले शब्द को सर्वनाम कहते है ।
उदाहरण -: तुम , वह , हम , आप, आदि .
👉 सर्वनाम के भेद -:
1.] पुरुषवाचक सर्वनाम् -: जिन सर्वनाम् का प्रयोग कहने वाले, सूने वाले तथा जिसके विषय मे कहा जाये - में स्थान
पर किया जाता है, उन्हें पुरुषाचक पुरुष सर्वनाम कहते है।
🔛 पुरुषवाचक सर्वनाम के तीन भेद होते है :-
अ } उतम पुरुष -: बोलनेवाला , या लिखनेवाला व्यक्ती अपने लिए जिन सर्वनामों का प्रयोग करता है , वह
उत्तम पुरुष सर्वनाम कहलाता है , जैसे - मै , हम , सब लोह आदि ।
ब } मध्यम पुरुष -: जिसे सम्बोधित करके कुछ कहा जाये या जिससे बाते की जाये , उनके नाम के बदले मे
प्रयक्त होनेवाले सर्वनाम मध्यमपुरुष सर्वनाम कहलाते है ।
स } अन्य पुरुष -: जिसके बारे में बात की जाये या कुछ लिखा जाये , या उनके नाम के बदले मे प्रयक्त
होनेवाले सर्वनाम अन्यपुरुष सर्वनाम कहलाते है , जैसे - वे लोग , ये लोग , आप ।
2 .] निश्चयवाचाक सर्वनाम -: जो सर्वनाम किसी निश्चित व्यक्ति या वास्तु का बोध करते है , उन्हें
निश्च्यवाचक सर्वनाम कहते है , जैसे - यह , वह !
3. ] अनिश्चयवाचक सर्वनाम -: वे सर्वनाम जिससे किसी निश्चित व्यक्ति या वास्तु का बोध नहीं होता ,
उन्हें अनिश्चयवाचक सर्वां कहते है ।
4. ] सम्बन्धवाचक सर्वनाम -: दो अलग अलग संज्ञा या सर्वनाम शब्दों मे सम्बन्ध बताने वाले शब्द
सम्बन्धवाचक सर्वनाम कहलाते है ।
जैसे - जिसकी लाठी उसकी भेस , जो सोयेगा वो खोयेगा ।
5. ] प्रश्नवाचक सर्वनाम -: जिस सर्वनाम का प्रयोग प्रश्न पूछने के लिए होता है , प्रश्नवाचक सर्वनाम कहते
है । जैसे - क्या , किसे , कोन .
6. ] निजवाचक सर्वनाम -: ऐसे सर्वनाम जिनका प्रयोग लेखक अपने लिए करते है , उन्हें निजवाचक सर्वनाम
कहते है । जैसे - में अपनी पुस्तक पड़ रहा हु । 🔚