Q1. राजस्थान के नए राज्यपाल नियुक्त किए गए हैं ?
A.गुलाब कटारिया
b.हरिभाऊ किसनराव बागड़े
c.ओमप्रकाश माथुर
d.संतोष कुमार गंगवार
ANS b.हरिभाऊ किसनराव बागड़े
Q2. पेरिस ओलंपिक 2024 में मनु भाकर ने 10 मीटर एयर पिस्टल में कौन सा पदक भारत को दिलाया है ?
A.स्वर्ण
b.रजत
c.कांस्य
d.इनमें से कोई नहीं
ANS c.कांस्य
Q3. राजस्थान के किस क्षेत्र में कुल्हाड़ी बंद पंचायत अभियान का संचालन किया जा रहा है ?
A.सरिस्का
b.रणथंबोर
c.सज्जनगढ़
d.मुकुंदरा हिल्स
ANS b.रणथंबोर
Q4. नशे की बढ़ती प्रवृत्ति की रोकथाम और नशा मुक्त बनाने के लिए किस जिला प्रशासन द्वारा ऑपरेशन सीमा चलाया जा रहा है ?
A.हनुमानगढ़
b.श्रीगंगानगर
c.भरतपुर
d.जोधपुर
ANS b.श्रीगंगानगर
Q5. राजस्थान विधानसभा में युवा संसद का आयोजन कब किया गया ?
A.10 जुलाई 2024
b.15 जुलाई 2024
c.21 जुलाई 2024
d.27 जुलाई 2024
ANS d.27 जुलाई 2024
Q6. मैदानी क्षेत्रों में प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) 2024 के अंतर्गत केंद्र सरकार और राज्य सरकार द्वारा योगदान का है (छात्रावास अधीक्षक ?
A.60:40
b.70:30
c.50:50
d.80:20
ANS A.60:40
Q7. पेरिस ओलंपिक 2024 में निशानेबाजी में मनु भाकर के साथ कांस्य पदक दिलाने वाले सरबजोत सिंह का संबंध किस राज्य है ?
A.पंजाब
b.हरियाणा
c.राजस्थान
d.उत्तराखंड
ANS b.हरियाणा
Q8. ग्रामीण क्षेत्र के निवासियों को भी शहरी क्षेत्र के समक्ष सुविधाएं प्रदान करने हेतु प्रथम चरण में कौन से पथ निर्मित किए जाने की घोषणा की ?
A.ग्रामीण प्रगति पथ
b.अटल प्रगति पथ
c.मोदी प्रगति पथ
d.श्री राम प्रगति पथ
ANS b.अटल प्रगति पथ
Q9. युवा उद्यमिता प्रोत्साहन योजना के अन्तर्गत कितने प्रतिशत ब्याज पुनर्भरण हेतु ऋण की सीमा को बढ़ाकर 2 करोड़ रुपये किये जाने की घोषणा की है ?
A.2%
b.4%
c.6%
d.8%
ANS c.6%
Q10. प्रदेश में दस्तकारों को और अधिक संबल प्रदान करने के लिए किस योजना की शुरुआत की जाएगी ?
A.पीएम विश्वकर्मा योजना
b.पीएम श्रमिक संबल योजना
c.मुख्यमंत्री विश्वकर्म कल्याण योजना
d.मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना
ANS A.पीएम विश्वकर्मा योजना
Q11. राजस्थान के किस जिले में IT Park स्थापित किया जाना प्रस्तावित है ?
A.झालावाड़
b.बांसवाड़ा
c.अजमेर
d.जैसलमेर
ANS c.अजमेर
Q12. राजस्थान में AIIMS-दिल्ली की तर्ज पर किसकी स्थापना किये जाने की घोषणा की ?
A.RITI
b.RIMS
c.RSS
d.RMS
ANS b. RIMS
Q13. काले हिरणों के संरक्षण हेतु आशोप क्षेत्र को आखेट निषिद्ध व कंजर्वेशन रिजर्व क्षेत्र घोषित किया जाएगा यह किस जिले में है ?
A.उदयपुर
b.प्रतापगढ़
c.जोधपुर
d.शाहपुरा
ANS d.शाहपुरा
Q14. हाल ही में किन स्थानों पर नई नगर पालिका बनाने की घोषणा की है ?
A.खंडार- सवाई माधोपुर
b.घड़साना -अनूपगढ़
c.पहाड़ी-डिग, सिणधरी -बालोतरा
d.उपर्युक्त सभी
ANS d.उपर्युक्त सभी
Q15. 16वीं राजस्थान विधानसभा में उप नेता प्रतिपक्ष बनाए गए हैं ?
A.गोविंद सिंह डोटासरा
b.टीकाराम जूली
c.रफीक खान
d.रामकेश मीणा
ANS d.रामकेश मीणा
Q16. 29 जुलाई 2024 अंतरराष्ट्रीय बाघ दिवस के उपलक्ष में छठे जयपुर टाइगर फेस्टिवल का आयोजन कहां किया गया ?
A.सिटी पार्क, जयपुर
b.जवाहर कला केंद्र, जयपुर
c.राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर, जयपुर
d.मानसरोवर, जयपुर
ANS b.जवाहर कला केंद्र, जयपुर
Q17. कौनसा आयुष्मान आरोग्य मंदिर भारत सरकार का पहला क्वालिटी सर्टिफाइड केंद्र बना है ?
A.कांकाणी, जोधपुर
b.रोहट,पाली
c.वाल्मीकि नगर, जयपुर
d.पहाड़ी,डीग
ANS A.कांकाणी, जोधपुर
Q18. राज्यपाल कलराज मिश्र के द्वारा जगतगुरु रामानंदाचार्य राजस्थान संस्कृत विश्वविद्यालय में संविधान पार्क का लोकार्पण किया गया, यह किस जिले में है ?
A.जयपुर
b.जोधपुर
c.उदयपुर
d.कोटा
ANS A.जयपुर
Q19. एशिया का पहला ग्रीन जिंक ब्रांड किस संस्था ने लांच किया ?
A.हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड
b.हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड
c.सांभर साल्ट लिमिटेड
d.इनमें से कोई नहीं
ANS b.हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड
Q20. किस जिले में स्थित नीलकण्ठ महादेव के लिए रोप-वे का निर्माण किया जाएगा ?
A.करौली
b.धौलपुर
c.बारां
d.दौसा
ANS d.दौसा
Q21. 31 जुलाई 2024 को राज्यपाल हरिभाऊ किशनराव बागडे को किसके द्वारा शपथ दिलाई गई ?
A.भजनलाल शर्मा
b.कलराज मिश्र
c.मनिंदर मोहन श्रीवास्तव
d.द्रौपदी मुर्मू
ANS c.मनिंदर मोहन श्रीवास्तव
Q22. राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के तहत लाभार्थियों को राज्य सरकार द्वारा कितने रुपए में एलपीजी गैस सिलेंडर प्रदान किया जाएगा ?
A.1150
b.850
c.450
d.250
ANS c.450
Q23. अनुसूचित जनजाति विकास कोष की राशि बढ़कर कितनी कर दी है ?
A.500 करोड़
b.1000 करोड़
c.1500 करोड़
d.5000 करोड़
ANS c.1500 करोड़
Q24. राजस्थान का दूसरा आयुर्वेद योग प्राकृतिक शिक्षा विश्वविद्यालय कहां स्थापित किया जाएगा ?
A.कोटा
b.सीकर
c.अजमेर
d.श्रीगंगानगर
ANS c.अजमेर
Q25. बालकनी सोलर सिस्टम का परीक्षण और शुरुआत करने वाला देश का पहला राज्य बना है ?
A.राजस्थान
b.मध्यप्रदेश
c.महाराष्ट्र
d.गुजरात
ANS A.राजस्थान
Q26. गोवा में आयोजित वाको इंडिया नेशनल सीनियर किक बॉक्सिंग प्रतियोगिता में राजस्थान के किन खिलाड़ियों ने पदक जीते हैं ?
A.प्रतीक बेनीवाल- रजत पदक
b.अंकित श्रीवास्तव- कांस्य पदक
c.उन्नतसिंह- कांस्य पदक
d.उपर्युक्त सभी
ANS d.उपर्युक्त सभी
Q27. नशा मुक्ति से संबंधित जागरूकता हेतु किस जिला प्रशासन द्वारा मानस अभियान चलाया जा रहा है ?
A.श्री गंगानगर
b.बीकानेर
c.हनुमानगढ़
d.जोधपुर
ANS c.हनुमानगढ़
Q28. स्वप्निल कुसाले ने पेरिस ओलंपिक 2024 निशानेबाजी प्रतियोगिता में 50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन फाइनल मे कौनसा पदक जीता है ?
A.कांस्य
b.रजत
c.स्वर्ण
d.इनमें से कोई नहीं
ANS A.कांस्य
Q29. लाडो प्रोत्साहन योजना के बारे में कथन बताइए ?
1.योजना की शुरुआत 1अगस्त 2024 से हुई
2.लाभार्थी गरीब परिवार में जन्म लेने वाली बालिकाओं को जन्म से और 21वर्ष पूर्ण करने पर 1लाख का सेविंग बॉन्ड 7 किश्तों में उपलब्ध करवा जायेगा सही कथन बताइए ?
A. 1 सही है 2 गलत है
b. केवल 1 सही है
c. केवल 2 सही है
d. 1 और 2 दोनों सही है
ANS d. 1 और 2 दोनों सही है
Q30. 9 से 11 दिसंबर 2024 को राइजिंग राजस्थान इन्वेस्टमेंट समिट का आयोजन कहां किया जाएगा ?
A.बीकानेर
b.अलवर
c.जयपुर
d.उदयपुर
ANS c.जयपुर
Q31. जूनागढ़ ,गुजरात में सक्कर बाग से शेर का जोड़ा राजस्थान के किस बायोलॉजिकल पार्क में लाया गया ?
A.नाहरगढ़
b.सज्जनगढ़
c.माचिस सफारी पार्क
d.अभेड़ा पार्क
ANS b.सज्जनगढ़
Q32. 2 अगस्त 2024 से "एक पेड़ एक जिंदगी अभियान" की शुरुआत किसके द्वारा की गई है ?
A.राजस्थान पत्रिका
b.दैनिक भास्कर समूह
c.अल्ट्राटेक सीमेंट कंपनी
d.अडानी समूह
ANS b.दैनिक भास्कर समूह
Q33. टोक्यो में आयोजित इंडियन ट्रेड फेयर कार्यक्रम में डॉ. श्यामलता गहलोत के किस कला को सम्मानित किया गया ?
A.थेवा कला
b.टेराकोटा
c.कोफ्तगिरी
d.फड़ कला
ANS c.कोफ्तगिरी
Q34. आर्थिक समीक्षा 2023-24 के अनुसार भारत के कच्चे तेल के कुल उत्पादन में राजस्थान का योगदान लगभग है ?
A.14.95%
b.22.6%
c.36.6%
d.12.8%
ANS A.14.95%
Q35. खेल- खिलाड़ी से संबंधित असत्य कथन बताइए ?
A.प्रियंका शर्मा -क्रिकेटर
b.हिमानी पूनिया- बैडमिंटन
c.अनीता चौधरी - रोइंग
d.अनंतजीत सिंह नरूका -कबड्डी
ANS d.अनंतजीत सिंह नरूका -कबड्डी
Q36. हाल ही में ‘विश्व अंतरिक्ष पुरस्कार’ के लिए किसे चुना गया है ?
A.चंद्रयान-3 मिशन
b.चांग'ई-5 मिशन
c.लूना 25 मिशन
d. SLIM मिशन
ANS A.चंद्रयान-3 मिशन
Q37. हाल ही में सांस्कृतिक श्रेणी में भारत का 43वां यूनेस्को विश्व धरोहर स्थल कौनसा बना है ?
A.मोइदम
b.होयसल मंदिर
c.शांतिनिकेतन
d.धौलावीरा शहर
ANS A.मोइदम
Q38. हाल ही में भारत की पहली एकीकृत कृषि-निर्यात सुविधा कहाँ स्थापित करने की घोषणा हुई है ?
A.मैंगलोर बंदरगाह
b.कांडला बंदरगाह
c.विझिनजाम बंदरगाह
d.जवाहरलाल नेहरू बंदरगाह
ANS d.जवाहरलाल नेहरू बंदरगाह
Q39. भारत ने अंडर-17 एशियाई कुश्ती चैंपियनशिप में कुल कितने पदक जीते ?
A.12
b.14
c.15
d.11
ANS d.11
Q40. किस शहर मे एशिया की पहली स्वास्थ्य अनुसंधान से संबंधित "प्री-क्लिनिकल नेटवर्क सुविधा" शुरू की गई है ?
A.वाराणसी
b.दौलताबाद
c.फरीदाबाद
d.प्रयागराज
ANS c.फरीदाबाद
Q41. 64th International Sugar Organization (ISO) Council की बैठक का आयोजन किस देश में किया जा रहा है ?
A.भारत
b.अमेरिका
c.बांग्लादेश
d.ईरान
ANS A.भारत
Q42. किस स्थान पर कृषि अर्थशास्त्रियों के 32वें अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है ?
A.केरल
b.इंदौर
c.नई दिल्ली
d.कानपुर
ANS c.नई दिल्ली